झोझू कलां (हरियाणा ): आंखें शरीर का महत्वपूर्ण व सूक्ष्म अंग है इसकी देखभाल अति आवश्यक है। इसके साथ साथ अपने आंतरिक नेत्र को आध्यात्मिक शक्ति के आधार पर जांच कर व्यर्थ और नेगेटिव को मिटा स्वयं के साथ समाज को दिव्य बनाना है। यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझू कलां शाखा के तत्वावधान में पवन धीर आंखों का अस्पताल भिवानी के सहयोग से झोझू कलां मैं आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। शिविर में 75 लोगों की आंखों की जांच कर निशुल्क दवा प्रदान की गई । इस अवसर पर डॉक्टर अक्षय व डॉक्टर अनीता ने लोगों की आंखों की जांच कर उनकी देखभाल करने के उपाय बताएं। और उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा बुजुर्गों की सेवा वास्तव में सच्ची समाज सेवा है और आंखें मानव की अद्भुत प्रभु की देन है इस तरह के एक कैंप का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कदम है। डॉक्टर्स की टीम को स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने ईश्वरीय सौगात व प्रसाद भेंट की।