मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरइगलास:इगलास पत्रकार एसोसियेशन के तत्वावधान में आयोजित सेमीनार

इगलास:इगलास पत्रकार एसोसियेशन के तत्वावधान में आयोजित सेमीनार

इगलास ‚ उ०प्र०: इगलास पत्रकार एसोसियेशन के तत्वावधान में आयोजित सेमीनार में इगलास ब्रहमाकुमारीज केन्द्र को ससम्मान आमंत्रित किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं दैनिक जागरण के संवाददाता योगेश कौशिक के संचालन में आयोजित पत्रकारिता सम्मेलन में हाथरस‚ इगला‚ अलीगढ。 के तमाम पत्रकार उपस्थित थे। एस०डी०एम० इगलास भावना विमल द्वारा इगलास सहज राजयोग केन्द्र प्रभारी बी०के० हेमलता दीदी का पुष्पाहार भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए हाथरस आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र प्रभारी बी०के० शान्ता बहिन ने कहा कि मूल्यनिष्ठ एवं तनावमुक्त पत्रकारिता का सामाजिक परिवर्तन में अहम योगदान हो सकता है। एक खबर आदमी को  निराशा की ओर ले जाती है वहीं दूसरी खबर मुर्दे जैसे जीवन में भी जान डाल देती है।  एस०डी०एम० इगलास भावना विमल ने कहा कि पत्रकार शासन‚ प्रशासन एंव समाज के बीच की धुरी है जो सामाजिक दूरी को कम करती है।  ग्रामीण पत्रकार एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं दैनिक जागरण के संवाददाता योगेश कौशिक ने ब्रहमाकुमारीज संगठन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन समाज के विभिन्न वर्गों के साथ् साथ मीडिया सम्मेलन का आयोजन करके आध्यात्मिक एवं जीवनमूल्यों का संचार करता है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments