हाथरस: राष्ट्रीय सेवायोजना शिविर में व्यसन मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजन

0
234

हाथरस आनन्दपुरी कालोनी‚ उ०प्र०:

शहर के प्रतिष्ठित पीसी० बागला महाविदयालय के राष्ट्रीय सेवायोजना के प्रथम‚ द्वद्तिीय ‚ तृतीय इकाईयों के संयोजक डा० एम०पी० सिंह‚ डॉ० संतोष कुमार एवं प्रोफेसर अंकिता बहिन के सानिध्य में आयोजित  शिविर में प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविदयालयके आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र की राजयोग ि शक्षिका बी०के० शान्ता बहिन के सानिध्य में मेरा भारत  व्यसन मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजनकिया गया। जिसमें न केवल स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने का आव्हान किया गया बल्कि समाज को भी इन बुराईयों से दू र रखने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर बी०के० शान्त बहिन द्वारा आत्मदर्शन‚ परमात्मदर्शन और कर्मदर्शन पर व्याख्यान दिया तथा बी०के० दिनेश भाई द्वारा नशे से होने वाली हानियों को वीडियोफिल्मों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से समझाया गया। थाना प्रभारी बहिन सुनीता ने भी उपस्थित युवाओं में जोश भरा। गजेन्द्र भा ने शपथ दिलाई एवं बी०के० श्वेता बहिन ने गाइडेड कॉमेण्ट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें