मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरनरसिंहपुर: दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया दादी गुलजार जी का...

नरसिंहपुर: दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया दादी गुलजार जी का स्मृति दिवस पर कार्यक्रम

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश।
अंतरराष्ट्रीय संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशाशिका दादी गुलजार जी का तृतीय स्मृति दिवस ब्रह्मा कुमारीज दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर में विशेष योग तपस्या के प्रकंपन फैलाकर मनाया गयाइस अवसर पर क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन जी ने श्रद्धेय दादी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इसके साथ ही सेवा केंद्र की समस्त ब्रम्हाकुमारी बहनों एवं उपस्थित सभी बी के भाई बहनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।श्रद्धेय दीदी जी ने बताया की दादी जी का जन्म 1929 को सिंध हैदराबाद में हुआ था। दादी जी जब संस्थान के संपर्क में आए तब उनकी आयु 8 वर्ष की थी तब से लेकर जीवन पर्यंत परमात्मा पर संपूर्ण समर्पण बुद्धि होकर दादी जी ने मानवता की सेवा की। लाखों मनुष्य आत्माओं को सदाचारी श्रेष्ठा चारी जीवन बनाने की राह दिखाने तथा परमात्म मिलन कराने के निमित्त बनी । दादी जी ने दिव्यता को धारण कर अनेकों का जीवन दिव्य बनाया।दीदी ने कहा कि दादी जी की विशेषताओं का वाणी द्वारा वर्णन करना आसान नहीं है। उनके बताए हुए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है ।ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशाशिका श्रद्धेय डॉ दादी गुलजार जी के तृतीय स्मृति दिवस पर हम सब उनको भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए उनके चरणों में शत शत नमन करते हैं…. ओम शांति शांति शांति इस अवसर पर दीदी जी के द्वारा होली मिलन के साथ भाई दूज का तिलक् भी लगाया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments