नामपुर, महाराष्ट्र। मार्च महिला दिन के अवसर पर श्री हरि शैक्षणिक सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थान नामपुर की तरफ से शरद नेरकर, स्नेहलता नेरकर ने बी के शकुंतला दीदी, मालेगाव कैम्प के बी के ममता, सटाना के बी के अंजू, मनमाड के बी के शीतल, देवला के बी के दीपाली, चाँदवड के बी के अमृता, नामपुर के बी के मनिषा को सम्मानित किया। बी के शकुंतला तथा बी के ममता ने किया खुशहाल महिला और खुशहाल परिवार के विषय पर सभा को संबोधन किया।
नामपुर: ब्रह्मा कुमारीज़ बहनों को सम्मानित किया
RELATED ARTICLES