छतरपुर: ब्रह्माकुमारीज द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की शुरुआत

0
122


सोचो समझो बचो नशे से, जीवन जियो बड़े मजे से जिंदगी रूपी पूंजी में व्यसनों की दीमक ना लग जाए- ब्रह्माकुमारीज

छतरपुर,मध्य प्रदेश। दीमक जब भी कहीं लगती है तो वह उस चीज को धीरे-धीरे जड़ से खत्म कर देती है ठीक इसी प्रकार कोई भी तरह का नशा दीमक की भांति हमारी जिंदगी रूपी पूंजी को धीरे-धीरे खत्म कर देता है हमारी मेहनत की कमाई को एक पल में खा जाता है और हम धन और स्वास्थ्य दोनों से खोखले हो जाते हैं इसलिए सोचो समझो बचो नशे से जीवन जियो बड़े मजे से।
उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर द्वारा महोबा रोड स्थित सीनियर बालक छात्रावास में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं में जागृति लाने के लिए बीके कल्पना ने व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी के माध्यम से भी नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।
इस मौके पर बीके सुमन, बीके रीमा द्वारा अनेक प्रकार की एक्टिविटीज के माध्यम से युवाओं में जागृति लाने का प्रयास किया गया।
सीनियर छात्रावास के सभी युवाओं ने बहनों की बातों को बहुत ध्यान से सुना और उन्हें अमल में लाने के लिए शपथ ली।
ब्रह्माकुमारीज द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान लगातार चलाया जा रहा है और युवाओं को, ग्रामीण अंचलों में जाकर बहनें सभी को जागरूक कर रही हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें