मऊ: अलविदा तनाव कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन

0
174


कुलपति कल्पलता पाण्डेय एवं ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी ने किया उद्घाटन
दो हजार से अधिक जनमानस की उत्साहजनक सहभागिता
अनेक संघ-संस्था ने किया सम्मानिततनाव प्रबंधन विशेषज्ञा ब्र.कु. पूनम दीदी ने चिंता रहित जीवनशैली के दिए टिप्स

मऊ ,उत्तर प्रदेश। एक भव्य समारोह के बीच ब्रह्माकुमारीज़ के नौ दिवसीय आयोजन अलविदा तनाव का उद्घाटन कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की कुलपति प्रो0 कल्पलता पाण्डेय जी के मुख्य आतिथ्य और संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में तनाव प्रबंधन विशेषज्ञा ब्र.कु. पूनम दीदी ने चिंता रहित जीवनशैली हेतु कई टिप्स दिए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि भारतीय उच्चतम् संस्कृति और सभ्यता ऐसी है जो भारत को विश्वगुरु के रूप में पुनः दुनिया के सामने पुनस्र्थापित करेगा। ब्रह्माकुमारीज़ का यह आयोजन एक ऐसी कड़ी है जो समाज को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक स्तर से ऊंचा उठाकर पूरे विश्व को नई राह प्रदान कर सकता है। संस्था की वैश्विक स्वीकार्यता हमारे देश के लिए गौरव है। अलविदा तनाव आयोजन में आकर मुझे बहुत खुशी हुई। तनाव को आज के समाज की विकट समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि जिससे अनेक मानसिक और शारीरिक समस्याएं उपज रही हैं ऐसे में इस कार्यक्रम का आयोजन एक अनुकरणीय पहल है।  संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि हमारे जीवन के श्रेष्ठ  भाग्य के निर्माणकर्ता हम स्वयं हैं। परमात्मा हमें भाग्य की लकीर खिंचने की कलम देता है और हमारे कर्म ही भाग्य का निर्माण करता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने जीवन को सकारात्मक, संतुलित और खुशहाल बनाने हेतु इस नौ दिवसीय आयोजन से पूरा लाभ लेगें। 

कार्यक्रम की केन्द्र बिन्दू और ख्याति प्राप्त तनाव प्रबंधन विषेशज्ञा ब्र.कु. पूनम दीदी ने तनाव को आंतरिक शक्तियों एवं संतुलन में कमी का कारण बताते हुए कहा कि हमें राजयोग के बल से अपनी सुशुप्त शक्तियों को जागृत कर तनाव के ऊपर विजय पाना है। अपनी आहार, विचार और व्यवहार को सकारात्मक और संतुलित कर हम तनावमुक्त रह सकते हैं यही चिंता रहित जीवनषैली की पहली सीढ़ी हैं।  संस्था के मुख्यालय से पधारे मीडिया एवं जनसम्पर्क प्रभारी ब्र.कु. कोमल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अत्याधिक जनसहभागिता के साथ इस आध्यात्मिक समागम से लाभ लेने हेतु सर्वसाधारण का आव्हान किया। कार्यक्रम में बीज अनुसंधान केन्द्र कुशमौर के सुविख्यात कृषि वैज्ञानिक डा. आलोक कुमार श्रीवास्तव, कृषि उप निदेशक एस.पी. श्रीवास्तव आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की ।
संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र.कु. दीपेन्द्र के साथ मुख्यालय से पधारे वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. रामकृष्ण, ब्र.कु. अमरजीत, ब्र.कु. श्रीराम, ब्र.कु. वीरेन्द्र, ब्र.कु. रामसरिक, वाराणसी के वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. पंकज, मोहम्मदाबाद प्रभारी ब्र.कु. गोमा दीदी, ब्र.कु. मोहन आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। बलरामपुर के ब्र.कु. रणधीर, ब्र.कु. कृश्णानंद, ब्र.कु. संदीप, षिवरतन चक्रवाल, जितेन्द्र सिंह, संजय, पंकज, शूभनाथ, योगेश, मन्टू राय, ब्र.कु. प्रमोद, सूरज आदि ने आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। 
दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनें रीता, आरती, पूनम, सोनी, पूजा, ने पुश्पमाला, बैज, तिलक एवं अंगवस्त्रम् प्रदान कर तो कुमारी सौम्या अधिकारी एवं निगम ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में अमृत पब्लिक स्कूल की नन्हीं छात्राओं ने सुदंर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया तो सिसवां बाजार की कलाकार बहन रश्मि ने शिवभजन पर नृत्य प्रस्तुत किया।  
वाराणसी की ब्र.कु. तापोषी बहन के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. एस.सी. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया तो गाजीपुर प्रभारी ब्र.कु. निर्मला, फैजाबाद प्रभारी ब्र.कु.शशि, बलरामपुर की ब्र.कु. अमिता, देवरिया की ब्र.कु. अनिता, गोण्डा कटरा से ब्र.कु. निशा, गोरखपुर की ब्र.कु. मनोज एवं ब्र.कु. पारूल आदि ने भी कार्यक्रम में शिरकत  किया। 
इन संगठनों ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में समर्थ नारी, समर्थ भारत संगठन की प्रमुख एवं लोकपाल मऊ विनिता पाण्डेय एवं वैश्य समाज मऊ की अध्यक्षा कृष्णा खण्डेलवाल, अमरवाणी विद्यालय के फादर खीस्तू, बाल मजिस्ट्रेट एवं तत्वबोध इण्टर कालेज की डायरेक्टर कंचन तिवारी आदि ने ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी, ब्र.कु. पूनम दीदी एवं स्थानीय प्रभारी ब्र.कु. विमला दीदी, ब्र.कु. गोमा दीदी का शाल, मोमेण्टो आदि प्रदान कर अभिनंदन किया।   कार्यक्रम के प्रथम दिन ही दो हजार से अधिक जनमानस की उत्साहजनक सहभागिता कार्यक्रम के प्रति लोगों का आकर्षण महसूस करा रहा था ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें