नरसिंहपुर : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिक बंधुओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया

0
133

नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिक बंधुओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्मृति के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया गया जिस में ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन जी व नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक बंधु जैसे भ्राता अनिल विश्वकर्मा जी कारपेंटर ,गुड्डा मिस्त्री जी, भ्राता देवेंद्र शिंदे लाइन मेन ,भ्राता मथुरा पांडे लाइन लाइन मैन, भ्राता भगवत विश्वकर्मा कारपेंटर , असगर मिस्त्री, भ्राता चिरंजी लाल प्रजापति ठेकेदार ,भ्राता सुमित विश्वकर्मा कारपेंटर, भ्राता बुद्धि प्रकाश भाई कारपेंटर ,भ्राता आगे फैब्रिकेटर ,भ्राता नीलेश नगरिया विद्युत इलेक्ट्रीशियन, भ्राता प्रकाश चौहान इलेक्ट्रीशियन, भी सम्मिलित हुए. कुमारिया द्वारा सभी श्रमिक बंधुओं के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत किया गया . कार्यक्रम का संबोधन करते हुए नरसिंहपुर सेवा केंद्र संचालिका कुसुम दीदी जी ने सभी श्रमिक बंधुओं को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभ बधाई दी वह कहां स्वयं परमपिता परमात्मा जो कि महान शिल्पकार है उसने आप सभी श्रमिक बंधुओं को विश्व नव निर्माण के कार्य के लिए चुना है. आपके हुनर कलाओं व आपके कर्मठ व्यक्तित्व की महिमा अगर की जाए  तो आपके सहयोग के बिना  संसार का उद्धार संभव नहीं है. आपकी महानता किसी लेखनी द्वारा नहीं लिखी जा सकती व उन्होंने कहा कि श्रमिक बंधु विश्व नव निर्माण की नींव है. अंत में  बी के  किरण द्वारा राजयोग की अनुभूति कराई.  कार्यक्रम का आभार कारपेंटर भ्राता बुद्धि प्रकाश भाई जी द्वारा किया गया. सेवा केंद्र संचालिका आदरणीय कुसुम दीदी जी व मुकेश भाई जी द्वारा श्रमिक बंधुओं को तिलक व उप वस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया गया . सभी को प्रभु प्रसाद दिया गया कार्यक्रम में श्रमिक मजदूर व बी के भाई भी शामिल रहे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें