मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरकर्जत: ब्रह्माकुमारिज़ के ग्रुप ने की महाराष्ट्र राज्य के सार्वजानिक बांधकाम मंत्री...

कर्जत: ब्रह्माकुमारिज़ के ग्रुप ने की महाराष्ट्र राज्य के सार्वजानिक बांधकाम मंत्री रविंद्र चौहान से मुलाकात

कर्जत,महाराष्ट्र: से बी.के. डॉ. कीर्तिमाला बहन द्वारा सन्माननीय सार्वजनिक बांधकाम मंत्री रवींद्र जी चव्हाण का पुष्पगुच्छ शॉल एवं श्रीफल द्वारा सन्मान किया गया । साथ में ईश्वरीय प्रसादी भी दी गई । मंत्री जी के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता भी हुई उन्हें ब्रह्माकुमारीज् के मुख्यालय माउंट आबू में आने का स्नेह भरा निमंत्रण भी दिया गया। साथ में युवा नेते किरण ठाकरे, अभिनव ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष नाना वैद्य, कर्जत मंडळ अध्यक्ष मंगेश म्हात्रे, कर्जत शहर अध्यक्ष नगरसेवक श्री बळवंत घुमरे, युवा मोर्चा अभिषेक तिवारी आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे । इस सुअवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने अपने जीवन के 100 वर्ष पूर्ण करने पर वैद्य माताजी का सन्मान किया । ब्रह्माकुमारीज् परिवार की ओर से भी शतायुषी विद्या माता जी को शॉल श्रीफल एवं लक्ष्मीनारायण की फ्रेम देकर सम्मानित किया। ब्रह्माकुमारीज् के कर्जत सेवा केंद्र की ओर से बी.के. डॉ. किर्तीमाला बहन , बी..के. डॉ. नितिन भोपतराव, किरण भोईर, संतोषी बहन, ऋषभ भाई आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments