मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरकामठी: ​ईद मिलन एवं कौमी एकता समारोह कार्यक्रम में प्रेमलता दीदी...

कामठी: ​ईद मिलन एवं कौमी एकता समारोह कार्यक्रम में प्रेमलता दीदी सन्मानीत

कामठी,महाराष्ट्र:
मुस्लिम समुदाय द्वारा रमजान ईद के उपलक्ष्य मे ईद मिलन एवं कौमी एकता समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्देश था  सामाजिक स्तर पर एकता और भाईचारा बढाने के लिए सर्व धर्म का सहयोग|
 इस मौके पर ब्रह्माकुमारी विद्यालय की तरफ से सेवा केंद्र संचालिका प्रेमलता दीदी ने ईश्वरीय संदेश दिया की एकता, भाईचारा, प्यार, शांति और सद्भावना सभी धर्म की जड है जो व्यक्ती के आचरण के द्वारा समाज में प्रसारित होते है जिसका मुख्य स्त्रोत परमात्मा है जो की सभी धर्मो मे उसे अल्लाह ,खुदा, ईश्वर, नूर कहा जाता है तभी कहते है सबका मालिक एक| हम सब एक ईश्वर के बच्चे है आपस मे प्यार और एकता बनाये रखना हमारा मुख्य धर्म है|
ब्रह्माकुमारीज के समाज मे उत्कृष्ट योगदान देने पर महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष माननीय नानाभाऊ पटोले द्वारा सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी का सत्कार शॉल और प्रशस्तीपत्र देकर किया गया|
इस प्रसंग पर माजी केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ,  किशोर गजभिये,मुस्लिम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वजाहत मिर्जा , डॉक्टर सिद्दिकी,  मुंबई कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक हुकुमचंद आमधरे सहीत कई राजनीतिक नेता गण और भारी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के भाई बहने उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments