राजकोट: रामकृष्ण आश्रम में आयोजित INTRA FAITH CONFERENCE ‘ में माउण्ट आबू से बी. के. शीलू बहन को निमंत्रण

0
209

राजकोट,गुजरात:

रामकृष्ण मिशन की १२५ वी वर्षगांठ पर रामकृष्ण आश्रम – राजकोट में आयोजित INTRA FAITH CONFERENCE ‘विविधता में एकता’ में माउण्ट आबू से बी. के. शीलू बहन को निमंत्रण।

हिन्दू संस्कृति को पुनः स्थापित करने अर्थ आयोजित कॉनफेरेन्स में विविध धर्म के अनुयायी एक मंच पर रहे । सभी संप्रदाय में अगर एकता हो तो भारत विश्व गुरु जरूर बनेगा ।

रामकृष्ण आश्रम के अध्यक्षा स्वामी निखिलेश्वरानंदजी ने मोमेंटो एवं शॉल से सभी का स्वागत करते कहा की –‘ ये परिसंवाद जरूर नया बदलाव लाएगा। 

  ‘दीप से दीप जले‘ के लक्ष्य से दिया जलाकर परिसवांद का शुभारंभ किया गया।

 बी. के. शीलू बहन ने बताया की- भारतवासी एक है … एक के है… एकता हमारा लक्ष्य है…  आज भिन्न भिन्न धर्म, भाषा, प्रांत, जाती में एकता लाने के दो आधार है….  स्वयं की पहचान – परमपिता की पहचान। जो स्वामी विवेकानंदजी ने कहा – ‘Know They Self’। कॉमेंट्री से गहन शान्ति की अनुभूति से सचमुच उपस्थित जन समुदाय में गहरी लहर फेल गई।

इस परिसवांद में विभिन्न संप्रदाय से विद्वान वक्तागण – श्री व्रजराजकुमारजी महाराज (वैष्णवाचार्य पूज्य पाद गोस्वामी १०८), महंतश्री महामंडेलशवर – श्री ललित किशोर शरनजी, स्वामी भोलानन्द सरस्वती जी महाराज सेवा साधना आश्रम – सूरत, स्वामी आत्मश्रद्धानंदजी – कानपुर,अनिकेत दासजी – राजकोट,डो. जयेश शाह – एम्बेसेडर ध पार्लामेन्ट ऑफ़ वर्ल्डस रिलीजीयस, स्वामी देवशानंद सरस्वती जी – वडोदरा, ब्रह्माकुमारी – राजकोट की ४० बहेनो भी उपसिथत रहे । अंत में फल आहार के साथ पूरा केम्पस का अवलोकन कराते स्वामी निखिलेश्वरजी महाराज एवं सभी संत गण को माउन्ट आबू आने का निमंत्रण भी दिया गया | 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें