मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार: शाहिद खुदीराम बोस केद्रीय कारागृह ,मुज़फ़्फ़रपुर में तीन दिवसीय “आत्म चिंतन से जीवन परिवर्तन शिविर “ का समापन हुआ जिसके जेल पुरुष एवम् महिला क़ैदियों ने भाग लिया. अपने जीवन को चरित्रवान बनाने एवं नशामुक्त करने का संकल्प किया साथ ही साथ जेल के पदाधिकारी में मौजूद रहे. जेल सेवा का कार्यक्रम पिछले सालो से हर महीना किया गया था. इस माह भी ये सेमिनार किया गया , जिसका संचालन ब्रह्माकुमारिज़ मुज़फ़्फ़रपुर सेवाकेद्र की तरफ़ से बी के सीता बहन ,बी के पूनम बहन , बी के भास्कर भाई , बी के सोभाकांत भाई एवम् बी के अरविंद भाई ने किया. सेमिनार के बाद जेल सुप्रीटेंडेंट श्री ब्रजेश कुमार मेहता जी ने प्रोत्साहन के रूप में ब्रह्माकुमारिज़ भाई – बहनों को जेल में निःशुल्क और निस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रमाण पत्र भी भेंट कियें और साथ ही आगे हर महीने सात दिन का प्रोग्राम रखने के लिए प्रेरित भी किया. क्योंकि इस तरह के सेमिनार से जेल में एक अच्छा वातावरण बना रहे और क़ैदी भाई -बहिनी में जीवन जीने की कला का निर्माण हों .
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर मुज़फ़्फ़रपुर:“आत्म चिंतन से जीवन परिवर्तन शिविर “ का आयोजन हुआ