रीवा: अध्यात्मिक प्रज्ञा से स्वर्णिम भारत विषय पर कार्यक्रम आयोजित

0
166

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांतिधाम झिरिया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका विषय था वर्ष 20 23 की वार्षिक थीम अध्यात्मिक प्रज्ञा से स्वर्णिम भारत। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर एस के पांडे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं शाहिद परवेज मध्य प्रदेश यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के संरक्षक तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन जी क्षेत्रीय संचालिका रीवा संभाग में की। इस कार्यक्रम में विद्वान वक्ताओं ने कहा कि नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों के आधार पर वह समाज को चरित्रवान नशा मुक्त और सेवा भावना परोपकारी संस्कारों के कारण भारतीय संस्कृत संपूर्ण संसार को नई ऊर्जा प्रदान कर रही है। इसी आध्यात्मिक प्रज्ञा से भारत ने विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित होगा और नवयुग सतयुग का सूत्रपात होगा।नशा मुक्त भारत अभियान के नोडल निदेशक एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा के मुख्य प्रवक्ता राजयोगी बीके प्रकाश भाई जी ने उपस्थित जनसमूह से नशा मुक्त समाज बनाने में सहभागी बनने की प्रतिज्ञा करवाई। इस अवसर पर बीके नम्रता बहन जी ने राजयोग का अभ्यास कराया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हम सभी को एक रणनीति बनाकर समाज को नई दिशा एवं युवाओं को नैतिक मूल्य का बोध कराकर संस्कारवान बनाना होगा। क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी जी ने सभी से राजयोग मेडिटेशन सीखने का अनुरोध किया और बताया कि कैसे इसके प्रयोग से अकल्पनीय और चमत्कारी परिणाम सामने आ रहे हैं। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें