धमतरी: गांधी नगर गुजरात से पधारी कैलाश दीदी जी के मुखारविंद से शिव सरोवर का हुआ नामकरण

0
190

गांधी नगर गुजरात से पधारी कैलाश दीदी जी के मुखारविंद से शिव सरोवर का हुआ नामकरण

शिव सरोवर की पावन धरा में जिले भर से  पहुंचे शिव प्रेमी

धमतरी,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के तत्वावधान में गांधी नगर गुजरात से पधारी कैलाश दीदी ने प्रथम बार आगमन पर अपनी दिव्य वाणी से सभी को भरपूर किया l

सर्वप्रथम नुमा श्याम की पावन संध्या में दीदी ने अपने जीवन के चमत्कारिक दिव्य अनुभवों से सभी को लाभान्वित किया l इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे महापौर नगर पालिक निगम धमतरी श्री विजय देवांगन जी श्रीमती रंजना डिपेंड साहू विधायक धमतरी विधानसभा क्षेत्र, मोहन लालवानी जी दिव्यांग सलाहकार बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन,श्री मदन मोहन खंडेलवाल जी सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन , श्री हर्षद भाई मेहता पूर्व विधायक धमतरी विधानसभा क्षेत्र, शशि पवार जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी  ,कविंद्र जैन महामंत्री भाजपा वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल शर्मा डुमन लाल ध्रुव जिला हिंदी साहित्य समिति, लायन लक्ष्मण हिंदुजा लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स एवं लायन साथी, डॉ भारतीराव,  डॉ सरिता दोशी, अर्चना चौबे पूर्व महापौर, सरला जैन , वीथिका विश्वास ,नम्रता माला पवार ,शीला ठाकुर ,माधवी शर्मा, श्रद्धा गुप्ता ,आलोक जाधव ,महेश जसूजा, हेमल दोशी,रश्मि जुमानी लक्ष्मी नारायण साहू विनोद पांडे निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष ,सूर्या लुंकड़ प्रदेश अध्यक्ष जैन संगठना छत्तीसगढ, एवं शहर के गणमान्य अति विशिष्ट जन ,संस्थाओं के पदाधिकारी गण, सामाजिक संगठनों के सदस्य गण परमात्मा शिव की वाणी जन जन तक पहुंचे, सभी का कल्याण हो इस श्रेष्ठ भावना से ब्रह्माकुमारीज द्वारा शहर के वंदना विहार कॉलोनी,Ratnabandha road  में नई जमीन ली है l

दिव्य दृष्टि की धनी कैलाश दीदी के मुखारविंद से परमात्मा को भोग लगाकर, परमात्मा की अनुमति लेकर उस भूमि का नामकरण हुआ “शिव सरोवर” के रूप में l

दीदी ने कहा शिव के इस सरोवर में अनेक आत्मायें डुबकी लगाकर पावन बनेगी l जैसे सभी की एक एक लोटी से सरोवर भर जाता है इस प्रकार  शिव सरोवर का यह बेहद स्थान सभी के सहयोग की लोटी से बेहद आत्माओं की सेवा के लिए तैयार हो जाएगा l दीदी ने इस नए भूमि की सभी को बधाई दी l

सरिता दीदी ने कहा आज सभी जिले के शिव प्रेमी इस शिव सरोवर में समा गए हैं l सभी को बहुत खुशी है l इस शुभ अवसर पर करीब 800,लोग उपस्थित रहे l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें