सिंगरौली: छह दिवसीय 10 मई से 15 मई तक संस्कार सृजन समर कैंप आयोजित किया गया

0
156

मात-पिता के सपनों को साकार करने में सहायक होगा संस्कार सृजन समर कैंप- रानी अग्रवाल महापौर सिंगरौली
ब्रह्माकुमारीज के तपोवन कांपलेक्स में संस्कार सर्जन कैंप आयोजित हुआ
जल जन अभियान का हुआ शुभारंभ


सिंगरौली,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय क्षेत्रीय मुख्यालय तपोवन कंपलेक्स विंध्यनगर सिंगरौली में छह दिवसीय 10 मई से 15 मई तक संस्कार सृजन समर कैंप आयोजित किया गया जिसमें सिंगरौली जिले की प्रथम नागरिक आदरणीय दैवीय बहन श्रीमती रानी अग्रवाल महापौर सिंगरौली की अध्यक्षता में प्रथम दिवस कैंप संपन्न  हुआ l उद्घाटन अवसर पर महापौर के साथ-साथ देवी भ्राता श्री अरुण पांडे(कोतवाली थाना प्रभारी), जिले के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक डॉक्टर सुशील चंदेल, भ्राता श्री अरविंद कुमार क्रीड़ा अधिकारी ,डी .पॉल स्कूल स्कूल विंध्यनगर तथा ब्रह्माकुमारी सिंगरौली की सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा उपस्थित थे l
महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने अपना अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए कहा की मात पिता अपने बच्चों में भविष्य के सपने संजोते हैं बच्चों का कर्तव्य है अपने मात-पिता के सपनों को साकार करना, ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित समर कैंप से आपके अंदर वह ऊर्जा आएगी जो आप मात-पिता के सपनों को साकार कर सकेंगे l कोतवाली थाना प्रभारी भ्राता अरुण पांडे जी अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को भगवान ,को अपने माता-पिता को ,अपने शिक्षकों को सदा धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि आज वह जो कुछ भी है वह उनके बड़ों की ही देन है उन्होंने बच्चों को शुभ प्रेरणा देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज में समर कैंप के दौरान जो शिक्षाएं आप बच्चों को मिलेंगे वह आपके अंदर नैतिक मूल्यों को विकसित करेंगी और सहज मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करेंगी lसंस्थान के क्षेत्रीय मुख्यालय तपोवन कांपलेक्स नगर की प्रभारी राजयोगी ब्रम्हाकुमारी शोभा दीदी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जो भी आता है उन सभी को एक ही लक्ष्य दिया जाता है कि आपको मनुष्य से देवता बनना है परमात्मा इस धरा पर अवतरित होकर हमें मनुष्य से देवता बनाने की पढ़ाई पढ़ा रहे हैं उन्होंने सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया l
समर कैंप के दौरान भोपाल से पधारे दीपेंद्र भाई ,खुशबू बहन, सिंगरौली की शोभा बहन, अर्पणा  बहन,प्रतीक्षा बहन, साहिबा बहन सभी ने मिलकर बच्चों को मनोरंजक तरीके से नैतिक शिक्षा दी अनेक विषयों पर जानकारी दी l अनेक प्रतियोगिताएं जैसे चित्रकला प्रतियोगिता ,खेलकूद नृत्य ,कविता, कहानी, गीत ऐसे अनेक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया गया l
 14 मई रविवार को मातृ दिवस बड़े ही धूमधाम से सभी परिजनों और बच्चों के बीच मनाया गया जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र प्रसाद जी असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रिलायंस सासन पॉवर लिमिटेड से उपस्थित रहे l इस दिन बच्चों ने अपनी माताओं के लिए अपनी भावनाओं को  ग्रीटिंग कार्ड में उकेरा व मंच पर अपनी माताओं को देकर उन्हें भाव विभोर कर दिया माताओं ने भी अपने मातृप्रेम को शब्दों व कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया बच्चों ने माताओं के सम्मान में गीत, कविताएं व नृत्य प्रस्तुत किए lमातृ दिवस के लिए बच्चों का उत्साह अति सराहनीय था इस अवसर पर बच्चों के कार्यक्रम व अतिथियों के उद्गार से सभी ने भावविभोर होकर अपनी अपनी माताओं को याद किया जितेंद्र प्रसाद जी ने कहा कि एक मां के  त्याग, तपस्या और पालना अतुलनीय है  उस को पूर्ण रूप से शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है l भोपाल से आए बी के दीपेन भाई जी ने कहा कि आप सभी माताएं सिर्फ आज के दिन ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिवस इस तरह के सम्मान के अधिकारी हैं आप बच्चों की पालना के माध्यम से समाज व राष्ट्र के निर्माण का अति महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं बीके खुशबू बहन ने बताया कि परमात्मा जो कि सभी का पिता भी है वह माता भी है हम सभी को सत्य मार्ग पर चलने की व दिव्य गुणों को धारण करने की प्रेरणा देता रहता है। कैंप के अंतिम दिवस पर सभी बच्चों को प्रकृति के बारे में समझाते हुए सभी बच्चों से पौधारोपण भी करवाया गया साथ ही उन्हें तीन दिवसीय राज योग शिविर भी करवाया गया इस प्रकार यह सफल समर कैंप बना और सभी बच्चों ने उमंग उत्साह से अंत तक भाग लियाl

Singrauli Summer Camp 2

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें