फरीदाबाद: स्कूल कॉलेज के अंदर पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी देने हैं – बीके शिवानी

0
298

फरीदाबाद-सेक्टर 21d,हरियाणा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से एवं एचपीएससी की ओर से फरीदाबाद के स्कूल से डायरेक्टर प्रिंसिपल टीचर लगभग 1200 लोग इस कार्यक्रम ( SPIRITUALITY IS THE SAVIOUR OF HUMANITY ) में उपस्थित रहे जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीके शिवानी दीदी जी ने बताया की हमें स्कूल कॉलेज के अंदर पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी देने हैं क्योंकि आज के समय बच्चे टीचर्स की बात को ज्यादा फॉलो करते हैं इसलिए हर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों पर भी मार्क्स देना शुरू करेंगे तो बच्चे भी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कारों पर भी ध्यान देना शुरू करेंगे और फिर अच्छे संस्कार से अच्छा संसार बनेगा,  और टीचर्स को कभी भी बच्चों बच्चों से इरिटेट नहीं होना है उन्हें प्यार से उनके अच्छे गुणों की तारीफ करें और प्यार से समझाएं, और अच्छे संस्कार देने की जिम्मेदारी टीचर की भी है.
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में Parmod Sheoran IRS, Deputy commissioner CGST उन्होंने बताया कि राजयोग करने के मुख्य फायदे क्या है जो कि स्वयं भी राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करते हैं अपने निजी जीवन में और उन्होंने शिवानी दीदी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और पूरे भव्य प्रोग्राम की भूरी भूरी प्रशंसा की,  और साथ ही S.S Gusain HPSC State President एवं Suresh Chandra Vice President , Vipin Rao HPSC General Secretary की उपस्थिति रही.

ब्रह्माकुमारी बहने बीके ऊषा दीदी बीके प्रीति दीदी जी ने सभी का ईश्वरीय सौगात देकर सभी का सम्मान किया और सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें