बाढ़:पांच दिवसीय शिविर “स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी का रहस्य” विषय पर कार्यक्रम

0
215

बाढ़,बिहार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेन्द्र की ओर से पांच दिवसीय शिविर “स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी का रहस्य” विषय पर कार्यक्रम आयोजन किया, इस कार्यक्रम का उद्घाटन नागर परिषद् संजय कुमार एवं डॉ सियाराम ने दीप प्रज्वलन कर किया।
बाढ़ सेवा केंद्र की संचालिका ज्योति दीदी ने आध्यात्मिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के वर्तमान तनाव मुक्त समय में हर मनुष्य को आध्यात्मिकता को अपनाने की बहुत आवश्यकता है। आध्यात्मिकता अर्थात सत्यता के आधार से जीवन जीना सत्य वह होता है जो अविनाशी है और सबके लिए समान हो, आज चारों तरफ परेशानियाँ बढती जा रही है, इन्सान अपने इन्द्रियों पर नियंत्रण खो बैठा है, छोटी छोटी बातों में क्रोध कर रहा है, ऐसे समय पर जीवन की वास्तविकताओं को समझने के लिए आध्यात्मिकता आवश्यक है । तभी हम स्वयं जो हैं जैसे हैं, दुसरे जो हैं जैसे हैं, सब कुछ सहर्ष स्वीकार कर सकेंगे, सदा खुश रह सकेंगे। 
इसके अलावा संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल, सीआईएसफ एनटीपीसी,सीआरपीएफ मोकामा, नाजारथ अकैडमी मोकामा, डीएवी पब्लिक स्कूल मोकामा आदि मोटिवेशनल टॉक रखा गया जिसका लाभ अनेकों को मिला।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें