नवसारी : सेवा केंद्र के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
135

नवसारी,गुजरात: विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय नवसारी सेवा केंद्र द्वारा सेवा केंद्र के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजयोगीनी गीतादीदी ने पर्यावरण प्रदूषण के कारण बताए। जिसमें विशेष मानसिक प्रदूषण जिम्मेदार होता है। पर्यावरण की सफाई के लिए राजयोग एक विशेष उपाय है। राजयोग से मन और बुद्धि मजबूत होती है। सकारात्मक हो जाता है। जिससे वातावरण प्रभावित होता है, प्रकृति सात्विक हो जाती है। नवसारी वासियों से राजयोग सीखने का आव्हान करते हुए वृक्षारोपण के साथ-साथ दया, प्रेम, करुणा, शांति, आनंद, सहयोग आदि उत्तम गुणों के बीज भी रोपने चाहिए और उन गुणों को विकसित करते रहना चाहिए। तो हमारी भावनाएं हमारे पर्यावरण को प्रभावित करती हैं। उन्होंने शुभ प्रेरणा दी कि सभी भाई बहन अपने घर में 1 पौधा लगाएं और प्रतिदिन प्रेम से उसकी देखभाल करें।

इस कार्यक्रम में सर्वकाली समाचार पत्र के संपादक श्री गौतमभाई मेहता एवं अधिवक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवक सतीशभाई पंड्या उपस्थित थे. राजयोगीनी गीतादीदी व अतिथियों ने पौधारोपण किया। साथ ही पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें