सोनीपत मुरथल के आईआईटीएम कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
417

सोनीपत,हरियाणा: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम जो कि एग्रीकल्चर एवं रूरल विंग के अंतर्गत आता है, इसी प्रभाग के तहत सेक्टर 15 सोनीपत ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा सोनीपत मुरथल के आईआईटीएम कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सेंटर इंचार्ज प्रमोद दीदी जी ने सभी को परमातम संदेश शुभकामनाएं और शाश्वत योगिक खेती के प्रति जागरूक किया तथा स्वर्णिम भारत के निर्माण के हेतु संस्कार परिवर्तन से संसार परिवर्तन का संदेश देकर सात दिवसीय कोर्स के लिए सब को प्रेरित किया
लगभग 400 लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया जिसमें की एग्रीकल्चर की डिग्री प्राप्त करने वाले बच्चे थे जिन्होंने इस एग्रीकल्चर एवं रूरल विंग के कार्यक्रम में बहुत रूचि दिखाई।
इस अवसर पर कॉलेज प्रशासक, प्रिंसिपल Sis. Sushma Bajaj, Chairman, IITM COLLEGE, MUTHAL, SONIPAT, Dr.Rajesh Goel,DG, IITM COLLEGE, MUTHAL, SONIPAT, Dr.Sushma Aggrawal, PRINCIPAL B PHARMA, IITM COLLEGE, MUTHAL, SONIPAT, Dr.Priti Pahuja, PRINCIPAL DEGREE COLLEGE, IITM COLLEGE, MUTHAL, SONIPAT, Dr.Rajiv Dahiya, Registrar, IITM COLLEGE, MUTHAL, SONIPAT, Mr.Surinder Khurana, (Adminstrative Officer), IITM COLLEGE, MUTHAL, SONIPAT भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का लाभ लिया तथा दीदी जी द्वारा शुभ प्रेरणा लेकर स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन करने का प्रण लिया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें