नरसिंगपुर: विश्व पर्यावरण दिवस जल जन अभियान के शुभारम्भ के साथ मनाया गया

0
275

नरसिंगपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्कार भवन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर जल अभियान का शुभारंभ एवं  वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन परमात्मा स्मृति के साथ सम्माननीय अतिथि भ्राता दीपक वैद्य जी अपर कलेक्टर ,भ्राता पंडित नीरज महाराज जी नगर पालिका  अध्यक्ष, भ्राता जी जी नाथ साहब जी एसडीओ पी एच ई ,वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी प्रीति दीदी जी, भ्राता श्री आशुतोष शर्मा जी वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, भ्राता अशोक त्रिपाठी जी रिटायर्ड एग्रीकल्चर ऑफिसर, भ्राता श्री एस के एस यादव जी कॉलेज प्रिंसिपल हर्रई, भ्राता शिवकुमार शिक्षक मैना वारी, दाता भगवान सिंह लोधी वैद्य कुसमी देवरी ,की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कुंमारियों द्वारा सम्मानीय अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्मा कुमारी प्रीती दीदी जी ने कहा प्रकृति हमारी मां है उसकी सपूत संतान होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि प्रकृति को हम शुद्ध बनाएं आध्यात्मिकता हमें सिखाती है कि प्रकृति से हमारा प्रेम एक बच्चे की तरह होना चाहिए जिस प्रकार हम किसी के लिए शुभ भावना रखते हैं उसी प्रकार हमें प्रकृति के लिए भी शुभ भावना रखना है तब  प्रकृति हमारे लिए सुखदाई बन जाती है। अंत में आदरणीय प्रीति दीदी जी ने प्रकृति के पांचों तत्वों को शुभ प्रकम्म्पन देकर राजयोग अनुभूति कराई कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आदरणीय भ्राता दीपक वैद्य जी अपर कलेक्टर जने कहा  एक य  दशवां भाग भी पानी को रोकने का प्रयास करें तो हमारी धरती रिचार्ज होगी Iउन्होंने कहा ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा पर्यावरण के प्रति जो प्रयास किया जा रहा है वह सच में सराहनीय है मैं आपका बहुत आभारी हूं जो पर्यावरण संबंधी ज्वलंत समस्या को समझने के लिए हमें संगठित रूप से प्रेरित किया । नरसिंहपुर नगर पालिका के अध्यक्ष भ्राता नीरज महाराज जी ने संस्था के सराहनीय कार्य की चर्चा करते हुए कहा यह संस्था वास्तव में आंतरिक जगत की यात्रा कराने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है एवं समाज में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जन जागरूकता फैला रही है और मैं इसके लिए धन्यवाद प्रेषित करना चाहता हू । बच्चों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस एवं जल संरक्षण पर आधारित लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों एवं भाई बहनों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की विश्व पर्यावरण दिवस एवं जल संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा भी कराई गई कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए भ्राता मुकेश भाई जी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका आदरणीय प्रीती दीदी जी द्वारा सभी मेहमानों को ईश्वरीय सौगात व प्रभु प्रसाद भेंट किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके ऋषि भाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक भाई बहनों उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें