इंदौर : समर कैंप के मंच पर पांच धाराओं का संगम ( डॉक्टर,मीडिया ,एजुकेशन,वकील और आध्यात्म )

0
211

इंदौर,मध्य प्रदेश। रानी बाग सेवा केंद्र के द्वारा कृष्णोदय नगर स्थित श्री रामकृष्ण धाम मंदिर में नौनिहालों के लिए पांच दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ |  समर कैंप में बच्चों को अनेक विषयों जैसे की एकाग्रता की कमी,स्वस्थ तन स्वस्थ मन,मेमोरी ट्रिक्स,हीलिंग हैबिट ऐसे अनेक विषयों पर क्लासेस ली जाएंगी | एवं अनेक एक्टिविटी, गेम, कॉम्पिटिशन  के माध्यम से बच्चों को एंटरटेन किया जाएगाजिसमें प्रथम दिन कार्यक्रम के शुभारंभ में उपस्थित माननीय भ्राता जगदीश परिहार (प्रिंसिपल जगदाले हायर सेकेंडरी स्कूल , इंदौर ) जी ने कहा की  इस शिविर के माध्यम से बच्चो के जो नैतिक एवं चारित्रिक विकास का कार्य हो रहा है उससे निश्चित हैं कि भविष्य में एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा | रानी बाग सेवा केंद्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी भुनेश्वरी बहन ने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चों को टेंशन एवं डिप्रेशन होता है इसका कारण है कि जब हमारे मन में नकारात्मक विचार आते हैं तो हमारा मन कमजोर होता है इसलिए हमें हमारे मन को शक्तिशाली बनाने के लिए हमेशा सकारात्मक विचारों का भोजन देना होगा | 
माननीय भ्राता पीयूष पारे (वरिष्ठ पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ) जी ने कहा की यह संस्था देश की  नई  पीढ़ी के भविष्य को सार्थक बनाने की तथा संस्कारों से जोड़े रखने की  कोशिश कर रही हैं   | माननीय बहन डॉक्टर परवानशी गुप्ता ( डेंटिस्ट ,प्रोफेसर एंड काउंसलर) ने स्वस्थ तन स्वस्थ मन विषय पर बच्चों को समझाते हुए कहा कि वर्तमान समय में तन को स्वस्थ रखने के लिए मन को स्वस्थ रखना जरूरी है और मन को स्वस्थ रखने के लिए मेडिटेशन आवश्यक है
माननीय बहन सुचिता हार्डिया (हाईकोट एडवोकेट ) ने कहा की ब्रह्माकुमारीज़ संस्था एवं बहनो के इस प्रकार के कार्य सराहनीय है और बच्चो को कहा की यहाँ मन लगाकर सिखये जिससे आप भविष्य को सफल बनायेंगे |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें