मालेगाव,महाराष्ट्र: 31 मई तंबाखू मुक्ती दिवस पर रॅली का तथा सुंदर लघुनाटिका का आयोजन किया। इस अवसर पर बी के ममता ने राजयोग की शक्ती से व्यसन से सहज मुक्त हो सकता है इस पर मार्गदर्शन किया। बी के शकुंतला दीदी ने राजयोग अभ्यास कराया तथा डॉ उज्जवल कापडणीस ने व्यसन से होने वाले नुकसान और रोगो की जानकारी दी। इस कार्यक्रम मे देवा पाटील(बीजेपी लीडर) ,निखिल पवार(समाज सेवक),पंकजा वडेरा(प्रेसिडेंट ऑफ जैन सोशल संघ) Dr ठोके उपस्थि रहे।
31 मई तंबाखू मुक्ती दिवस पर कार्यक्रम रखा गया
RELATED ARTICLES




