सोनीपत,हरियाणा: रिट्रीट सेंटर में भारत-तिब्बत समन्वय संघ (BTSS) के सदस्यों के चिंतन बैठक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे भारत के अलग अलग प्रांतों से पधारे जाने माने सदस्यों ने हिस्सा लिया।
24 और 25 जून को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कविता जैन पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार उपस्थित रहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर प्रयाग दत्त जुयाल जी (पूर्व वाइस चांसलर दून विश्वविद्यालय,भारत तिब्बत समन्वय संघ) रहे।
भारत-तिब्बत समन्वय संघ का मूल उद्देश्य तिब्बत में स्थित परमात्मा शिव के पावन तीर्थ स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति है। कार्यक्रम के दौरान BTSS के सभी सदस्यों को बीके लक्ष्मी दीदी (सोनीपत रिट्रीट सेन्टर निर्देशिका) ने आत्मा का परिचय, परमात्मा की सत्य पहचान, एवं राजयोग द्वारा परमात्मा से मिलन की अनुभूति करवाई। लक्ष्मी दीदी ने संकल्पों का महत्व बताते हुए कहा की हमारे संकल्प जितने श्रेष्ठ और शक्तिशाली होंगे उतना हमारा जीवन सरल और सुख भरा रहता है।
25 जून को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र नीरज सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिन्हें बी के लक्ष्मी दीदी, बी के विजय दीदी, बी के निर्मल दीदी , बी के विजय भाई द्वारा ईश्वरीय संदेश एवं सौगात प्रस्तुत की गई। BTSS के सभी सदस्यों को ईश्वरीय सौगात दी गयी।