गण्डकी प्रदेश नेपाल के माननीय मुख्यमन्त्री कृष्णचन्द्र पोख्रेल नेपाली द्वारा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुरेन्द्र दिदी (वरिष्ठ निर्देशक, ब्रह्माकुमारीज,बनारस क्षेत्र–भारत एवं पश्चिम नेपाल) और राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी परनीता दिदी (निर्देशक/अध्यक्ष, ब्रह्माकुमारीज, नेपाल) को The World Book of Records, London द्वारा सम्मानित

0
641

पोखरा, नेपाल। गण्डकी प्रदेश नेपाल के माननीय मुख्यमन्त्री कृष्णचन्द्र पोख्रेल नेपाली द्वारा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुरेन्द्र दिदी (वरिष्ठ निर्देशक, ब्रह्माकुमारीज, बनारस क्षेत्र–भारत एवं पश्चिम नेपाल) और राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी परनीता दिदी (निर्देशक/अध्यक्ष, ब्रह्माकुमारीज, नेपाल) को उनके मूल्यनिष्ठ समाज निर्माण में आध्यात्मिक एवं चारित्रिक योगदान, विपदा के समय सहयोग और सहकार्य, तनाव, डिप्रेशन से मानसिक समस्याओ में सहज आध्यात्मिक समाधान तथा सकारात्मक एवं रचनात्मक प्रवचन, प्रशिक्षण और प्रबंधन द्वारा समाज रुपान्तरण के दर्जनों निःस्वार्थ, निःशुल्क सेवाओं के लिए The World Book of Records, London नामक अन्तर्राष्ट्रिय संस्था से “Certificate of Excellence “ एवम् “Certificate of Commitment” प्रमाण पत्र से सम्मानित किया हैं ।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमन्त्री तथा स्वकीय सचिव रंजना शर्मा, गण्डकी प्रदेश के माननीय कानून, संचार तथा प्रदेश सभा मामिला मन्त्री बिन्दु कुमार थापा, World Book of Records, London के राष्ट्रीय सचिव ब्रह्माकुमार डॉक्टर दीपक हरके , ओम शान्ति मिडियाका प्रकाशक एवम् सम्पादक राजयोगी ब्रह्माकुमार गगांधर भाई ,ब्रह्माकुमारीज ई. वि. वि. नेपाल के केन्द्रीय समिति के पदाधिकारी की उपस्थित में समाजसेवीयों, व्यवसाइयों, कई संघ–संस्था के प्रतिनिधियों, पत्रकारों , स्थानीय एवं बाह्य स्थान से आए अतिथियों ने सम्मानित दिदीयों को हार्दिक बधाईयां ज्ञापन की ।

उल्लेखनीय हैं की वर्ल्ड बुक अफ रेकर्ड्स लन्डन, एक विश्वव्यापी संस्था हैं जिस ने विश्वभर के असाधारण रेकर्ड्स् सूची और प्रमाणीकरण करता आया हैं । संस्था का विश्वव्यापी नेटवर्क हैं जो  मानवजाति और विश्वव्यापी शान्ति के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तयों और स्थानों को सम्मान करता हैं ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें