विश्व पर्यावरण दिवस के निमित्त कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
238

कामठी(महाराष्ट्र): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा रनाला में विश्व पर्यावरण दिवस के निमित्त कार्यक्रम आयोजित किया गया| सेवाकेंद्र संचालिका ब्र. कु. प्रेमलता दिदी ने कहा के पर्यावरण हमारा सच्चा मित्र हैं इसलिये प्रकृति की सुरक्षा करने के लिए पेड लगायेंगे तो जीवन बचेगा, धरती बचेगी, पशु-पंछी बचेंगे, पानी मिलेगा इतना सुंदर योगदान पेड पौधों का हमारे मानव जीवन के लिए वरदान है| पेड प्रकृति का गहना है तो ब्रह्मा कुमारी विद्यालय द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “एक व्यक्ती एक पौधा” ऐसे आज से 25अगस्त तक 75 पौधे लगाएं जायेंगे इसके तहत पूरे विद्यालय द्वारा लगभग 50 लाख वृक्ष लगाएं जायेंगे ऐसे सुंदर शब्दों के द्वारा आदरणीय दीदी ने सभी को मार्गदर्शन किया और प्रकृति की सुरक्षा के लिए पौधे वितरीत कर सभी भाई बहनो को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया| जिसमें सरपंच सौ सुवर्णाताई साबळे, सरपंच सौ मंगलाताई कारेमोरे, ग्रा.पं.सदस्य अर्चनाताई सपाटे, शिक्षिका सौ सुष्माताई राखडे, केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका अनिता मॅडम, घनश्याम चकोले,नागपुरे गुरुजी, सुनील भालकर, सतीश महिंद्र, राजू काळे, ब्र. कु.शिलू बहन, रेखा बहन, चंद्रकला बहन, आदि उपस्थित थे और ब्र. कु.शिलू बहन ने सभी भाई बहनो ने अपना योगदान देने के लिये प्रतिज्ञा करवाई| कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ब्र.कु. वंदना बहन ने किया|


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें