मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरग्वालियर: महामहिम राष्ट्रपति के ग्वालियर आगमन पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया स्वागत-अभिनंदन

ग्वालियर: महामहिम राष्ट्रपति के ग्वालियर आगमन पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया स्वागत-अभिनंदन

महामहिम राष्ट्रपति के ग्वालियर आगमन पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया स्वागत-अभिनंदन- संस्थान की ओर से की जा रही सेवाओं के बारे में बताया

ग्वालियर (मप्र)। भारत की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के ग्वालियर आगमन पर ब्रह्माकुमार भाई-बहनों ने मुलाकात कर स्वागत किया। ब्रह्माकुमारीज़ की स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राधा दीदी (आदर्श) के नेतृत्व में वरिष्ठ राजयोगी बीके डॉ. गुरचरण सिंह, बीके प्रहलाद सिंह, बीके रोशनी बहन, बीके सुरभि बहन ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। 
इस दौरान बीके आदर्श दीदी ने संस्थान की ओर से शहर में की जा रहीं जनकल्याणकारी, समाजसेवी और जन सरोकार से जुड़ी सेवाओं के बारे में बताया। बता दें कि शहर के एबीवी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति भाग लेने पहुंचीं थीं। इस अवसर पर मप्र के राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments