पुणे,महाराष्ट्र: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालयरविवार पेठ शाखा द्वारा 16 जुलाई 2023 रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | यह आयोजन “आझादी के अमृत महोत्सव और ब्रह्माकुमारीज पुणे रविवार पेठ शाखा के रजत महोत्सवी वर्ष निमित्त” संस्था के मेडिकल विंग द्वारा किया गया | इस आयोजन को सफल करने में भारती हॉस्पिटल ब्लड सेंटर, पुणे के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मा. रविंद्र धंगेकर जी और अतिथी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ इसके पश्चात ब्रह्माकुमारीज पुणे रविवार पेठ शाखा संचालिका ब्रह्माकुमारी रोहीण दीदी जी ने कहा कि रक्तदान महादान है | समाज के प्रती अपने दायित्व और “रक्तदान” महत्व समझाकर सभी नागरिकोंको रक्तदान शिबिरामे सहभागीता के लिये प्रोत्साहोत किया |
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक मा. रविंद्र धंगेकर जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज का यह आयोजन सराहनीय है जो मानवता के सेवा के लिए इस प्रकार का आयोजन किया है |
भ्राता डॉ. रविंद्र कुट्टे (प्रेसिडेंट इंडिअन मेडिकल असोसिएशन, महाराष्ट्र), जी ने रक्तदान से होने वाले लाभ को बताते हुये कहा की आज के दौर में जब लोगो के पास समय नहीं है ऐसे समय ब्रह्माकुमारीज का यह आयोजन सराहनीय है |
इस अवसर पर उपस्थित काँग्रेस नेते मा. विधायक मोहन जोशी, प्रा.डॉ. सुनील ठाकरे (प्राचार्य, अनंतराव पवार कॉलेज), डॉ. राजेंद्र संचेती (सेक्रेटरी, इंडिअन मेडिकल असोसिएशन, पुणे), तथा रक्त नाते संगठन के अध्यक्ष श्री. राम बांगड जी ने भी अपनी शुभकामनाये दी |
रक्तदान के पश्चात सभी को ईश्वरीय सौगात और रक्तदान प्रमानपत्र दिया गया |