गांधीनगर, गुजरात: लेडी गवर्नर दर्शना देवीजी के जन्म दिवस पर 15 जुलाई 2023 शनिवार को राजभवन परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था I उल्लेखनीय है कि, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और लेडी गवर्नर दर्शना देवीजी के जन्मदिवस पर राजभवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है I आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान 825 युनिट रक्त एकत्र किया गया I उक्त रक्तदान शिविर में BSF, Millitary, CRPF, Police, NCC, Home Guard, NSS इत्यादि सेवा संगठनो के साथ साथ ब्रह्माकुमारीज को भी सादर आमंत्रित किया गया और 30 युनिट रक्तदान के कहा गया था I जिसमें ब्रह्माकुमारीज सेक्टर.28,गांधीनगर के प्रभारी आदरणीय कैलाश दीदीजी की अगवाई में 60 साल की उम्र होते हुए भी ब्रह्माकुमारीज चिलोडा प्रभारी बी.के. तारा दीदीजी ने, गांधीनगर की बी.के.आरतीबेन ने और गांधीनगर तथा चिलोडा सेवाकेन्द्रो के अन्य 11 भाई बहनों ने भी रक्तदान करके आध्यात्मिक सह सामाजिक सेवा में हाथ बटाकर परमात्मा का नाम रोशन किया था I जबकी ब्रह्माकुमारीज के सहयोगी राष्ट्रीय सेवा योजना, गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद के संयोजक एवम विद्यार्थी सहाय, सांस्कृतिक और विद्यार्थी कल्याण, गुजरात विद्यापीठ के शाखा अध्यक्ष डॉ.अरुणभाई गांधी, डॉ.नीरज सिलावट, डॉ.प्रभुलाल कासुंद्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना, गांधीनगर के सिनियर अधिकारी श्री देवांगभाई पंड्या की विशेष उपस्थिति मे 67 जितने विद्यार्थी भाई बहनो एवम स्टाफ ने रक्तदान कर मानव सेवा में अपना बहु मूल्य प्रदान किया I इस कार्यक्रम में चिलोडा सेवाकेन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी.के.शृतिबेन भी उपस्थित थी I राजभवन परिवार की ओर से राजभवन मेडिकल डिस्पेन्सरी के मेडिकल ऑफिसर एवं गांधीनगर सचिवालय में सभी की ईश्वरीय सेवा दिल से करके बाबा की गोद में स्थान प्राप्त करने वाले ब्रह्माकुमार बी.के.सिम्पी के सुपुत्र डॉ.शशांक सिम्पी ने सभी स्वयंसेवको और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया I
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर गांधीनगर: गुजरात में लेडी गवर्नर दर्शना देवीजी के जन्म दिवस पर 15...