मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरचिलोडा: केन्द्रिय रीझर्व पुलीस बल (सीआरपीएफ) के रीक्रिएशन हॉल में ‘नशा मुक्त...

चिलोडा: केन्द्रिय रीझर्व पुलीस बल (सीआरपीएफ) के रीक्रिएशन हॉल में ‘नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजयोग से सुखी जीवन जिनेकी कला’ विषय पर चार दिवसिय शिविर

चिलोडा, गुजरात: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से केन्द्रिय रीझर्व पुलीस बल (सीआरपीएफ), गांधीनगर केम्पस के रीक्रिएशन हॉल में डी.आई.जी श्री रामसिन्ह एवं डी.एस.पी.  श्री महेन्द्रसिन्ह के सहकार से ‘नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजयोग से सुखी जीवन जिनेकी कला’ विषय पर 18 से 21 जुलाई 2023 तक चार दिवसिय  शिविर का आयोजन किया गया। चिलोडा सेवाकेन्द्र प्रभारी बी.के.तारा दीदीजी ने बडी  सहज रीती से नशा मुक्त भारत अभियान की पूरी जानकारी देते हुए चार दिवसिय राजयोग शिविर कराई । साथ साथ नशा से होने वाले नुकशान को बताते हुए कैसे राजयोग के माध्यम से परमात्मा से ईश्वरीय शक्ति प्राप्तकर व्यसन से छुट सकते है वह स्पष्ट किया । उदघाटन में सभी को परमातम प्रसाद– टोली  से शक्ति सभर किया गया, लीटरेचर भी दिया गया। 21जुलाई 2023 को कार्यक्रम के समापन में डी.वाय.एस.पी. मिनाक्षी की विशेष उपस्थित में ब्रह्माकुमारीज, सेक्टर.28 गांधीनगर सेवाकेन्द्र प्रभारी आदरणीय राजयोगिनी कैलाश दीदीजीने सभी को परमात्म आशीर्वाद से भरपुर किया। आदरणीय कैलाश दीदीजी ,बी.के.तारादीदी ने बहुत ही पावरफुल वाइब्रेशन देते हुए शक्ति सभर स्थिति में सभी को व्यसन छोडने की द्रढ प्रतिज्ञा भी कराई गई । प्रभु प्रसाद से मुख मीठा कराया गया । समापन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज, सेक्टर.28 सेवाकेन्द्र की राजयोगा शिक्षिका बी.के. कृपल बेन की भी उपस्थिति रही । अंत में डी आई जी श्री रामसिन्ह को परमात्मा के घर सी ओर से सौगात देने के पश्च्यात माउन्ट आबु, राजस्थान, ज्ञान सरोवर में 8 से 12 सितम्बर 2023 को आयोजित माईन्ड बोडी मेडीसीन-कॉन्फरन्स में आने का निमत्रण भी दिया गया।  समग्र चार दिवसिय कार्यक्रम में चिलोडा सेवाकेन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी.के.मीराबेन की भी उपस्थिति एवं सहयोग रहा ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments