रीवा: अखिल भारतीय दिव्यांगजन सेवा अभियान के तहत अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ

0
137

रीवा (मध्य प्रदेश) : दिव्यांग जनों की सेवा हेतु उन्हें ऊर्जा ,क्षमता और उनके संपूर्ण विकास हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा एक अखिल भारतीय दिव्यांग जन सेवा अभियान का अभिनंदन कार्यक्रम रखा  गया । इस अभियान के तहत ब्रह्माकुमारीज संस्थान भोपाल से एक दिव्यांग जन सेवा अभियान प्रारंभ किया गया, जिसका एक कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी संस्थान जिला रीवा में आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए  संयुक्त संचालक रीवा संभाग श्री अनिल दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन में क्षमता बहुत होती है और वे अपने आत्मबल से आगे बढ़कर ऊंचा मुकाम हासिल कर लेते हैं, इसलिए समाज को उनको सम्मान करना चाहिए उनको आत्मसात करना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाने में आगे आना चाहिए जिससे कि वह समाज के मुख्यधारा जोड़ करके समाज के निर्माण में एक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके और साथ ही उन्होंने इस अभियान में शामिल ब्रह्माकुमारी बहनों और भाइयों का तहे दिल से अभिनंदन स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप जैसे सेवा धारी इस देश के लिए इस विश्व के लिए एक मिसाल हैं आप सब बधाई के पात्र हैं जो इस पुनीत कार्य के लिए इस अभियान में निकले हैं ।इस अभियान में अभियान दल के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा डॉ बीएल मिश्रा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान सभी वर्गों की सेवा करने के लिए संकल्पित है और यहां के तपस्वी साधक चाहे नशा मुक्ति चाहे कोरोनावायरस की विपदा के समय बढ़ चढ़कर के भाग लेते हैं और आज एक नया अभियान दिव्यांग जनों की सेवा के लिए जो सामने आया है यह ब्रह्माकुमारी संस्थान के सदस्यों की सेवा के मनोभाव को दिखाई दे रहा है ,उन्होंने कहा कि आप सब परमात्मा की विशेष कार्य के लिए निमित्त बनाए हुए साधक हैं जो दिव्यांग जनों की सेवा के लिए निकले हैं आप सब को इस रीवा में बहुत-बहुत अभिनंदन और स्वागत है। इस अभियान के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए वाइस चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रीवा हाजी एके खान साहब ,सैनिक स्कूल रीवा के प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल, श्रीमती नेहा रावल, समाज सेविका श्लेषा शुक्ला जी ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस यात्रा के संयोजक बीके दीपेंद्र भाई जी ने बताया समाज दिव्यांग जनों को पूर्ण सम्मान देते हुए उनको स्वीकार करें उन्हें आत्मिक प्यार और सम्मान देते हुए उन्हें अपनाएं इसके लिए यह अभियान निकाला गया है। दिव्यांग जनों के प्रति सबके मन में एक पारिवारिक सम्मान की भावना जागृत हो इस हेतु यह अभियान निकाला गया है जिसमें सभी वर्गों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है अधिकारियों का और जनप्रतिनिधियों का भी इस मुहिम में हमें पूर्ण सहयोग और सम्मान प्राप्त हो रहा है ।रीवा ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रमुख  निर्मला बहन जी ने सभी यात्रा में आए हुए अभियान दल के साधकों को पुष्पमाला और तिलक लगाकर के समान पट्ट पहनाकर के स्वागत और अभिनंदन किया , साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी श्री विमल दुबे ,वरिष्ठ पत्रकार राहुल मिश्रा, प्राचार्य दीपक तिवारी, बीके नम्रता, बीके अंजना एवं विंध्य क्षेत्र के लोकप्रिय गीतकार नीलेश श्रीवास्तव ने स्वागत और अभिनंदन की कई गीत गाकर के इस अभियान के यात्रियों का अभिनंदन वा स्वागत किया।इस कार्यक्रम में सभी के प्रति आभार प्रदर्शन बीके डॉक्टर अर्चना बहन ने किया। इस अभियान में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमार दीपेंद्र दिव्यांग अभियान संयोजक, मोनिका बहन,सरिता बहन, संगीता बहन,भावना बहन, कल्पना बहन,बीके रूबी, बीके आशीष भाई ,बीके प्रियांशु भाई ,बीके जगदीश भाई सहित लगभग अनेक  समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें