बड़ामलहरा,मध्य प्रदेश: सेवाकेंद्र पर आने वाले नियमित भाई बहनों ने सभी को देशभक्ति गीत ,नारे व भारत माता का चैतन्य स्वरूप बनाकर दिया देश प्रेम का सन्देश।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें अपनी भारतीय संस्कृति को, भारतीय नागरिको को एक सूत्र में बांधने का कार्य करना बहुत जरूरी है, इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारी विद्यालय पूरे भारतवर्ष में यही संदेश दे रहा है कि हम सभी अलग-अलग धर्म ,जाति व मजहब के होते हुए भी एक हैं एक हमारा देश है ,एक हमारा नारा है इसीलिए हम सभी मिलकर अनेकता में एकता लाएं जिससे हमारा देश एक दिन अवश्य ही स्वर्णिम भारत बन जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मोहन तिवारी, पूरन सिंह, तुलसीराम कुशवाहा ,जय कुमारअसाटी, रामचरण अहिरवार, लालचंद राय ,गोविंद विश्वकर्मा ,निरंजन सेन अंजना लोहिया बीके रूपा बहन बीके द्रोपती बहन ,रेशु बहन एवं समस्त सेवा केंद्र पर आने वाले भाई बहन कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।