मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरगांधीनगर: स्वतंत्रता दिवस को ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र पर उमंग उत्साह एवं खुशी से...

गांधीनगर: स्वतंत्रता दिवस को ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र पर उमंग उत्साह एवं खुशी से मनाया गया

गांधीनगर,गुजरात: सेवाकेन्द्र पर उमंग उत्साह एवं खुशी के माहोल में प्रभारी आदरणीय राजयोगिनी कैलाश दीदीजी की अगवाई में सेवाकेन्द्र की सभी ब्रह्माकुमारी  बहनों तथा क्लास के सभी भाई बहनों ने मिलकर तिरंगा फहराते हुए राष्ट्र गीत गाया । इस सुनहरे मौके पर ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउन्ट आबु से पधारे सेल्फ मेनेजमेन्ट लीडरशीप की राजयोगिनी उषा दीदीजी के पहुंचने पर तो मानो प्रोग्राम को चार चांद लग गये।  इस शुभ अवसर पर बी.एस.एफ. के ब्रह्माकुमारी परिवार की कुमारी अनन्या ने अपने भैया कुमार आदित्य के साथ मिल्कर ‘आई लव माय इन्डिया’ गीत पर बडा सुन्दर नृत्य पेश कर सब का मन मोह लिया था। जिन्होने  देश की आजादी के लिए अपनी कुरबानी दी थी, साथ सह्कार दिया था  तथा आजादी की आन बान और शान के लिए आज भी जो दिन रात खडे है वैसी सभी जल, स्थल एवम वायु सेना के सभी जाबाज जवानो को याद कर उनके बलिदान के सामने सभी नत मस्तक हुए थे।

 दीदीजी एवं सेवाकेन्द्र की सभी बहनों ने क्लास के भाई बहनों के साथ मिलकर ‘वंदे मातरम’ , ‘भारत माता की जय’  के नारों का जय घोष करते हुए एक तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments