सुन्नी-शिमला,हिमाचल प्रदेश: रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर दिनांक 30 अगस्त 2023 को बी के शकुन्तला बहन संचालिका उप सेवा केंद्र सुन्नी ने प्रदेश के सर्वोच्च सवैधानिक पद पर आसीन भ्राता शिव प्रताप शुक्ला महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को राज भवन शिमला में राखी बांधी और ईश्वरीय प्रसाद दे कर मुख मीठा कराया l इस अवसर पर बी के रेवा दास ने सर्व प्रथम महामहिम राज्यपाल को हिमाचल देव भूमि में पधारने पर संस्था की ओर ओम शांति की सम्मान पट्टिका पहनाई और तत्पश्चात उन्हें शांतिवन [मधुवन] में दिनांक 22 से 25 सितम्बर तक होने जा जा रही वैश्विक शिखर सम्मलेन में वतौर मुख्य अतिथि आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया l उसके पश्चात् सुन्नी उप सेवा केंद्र पर दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को मनाया जा रहा पाँचवा वार्षिक अध्यात्मिक सम्मलेन में भी उन्हें वतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्रण पत्र दिया जिसे महामहिम ने मौखिक तौर पर सहर्ष स्वीकार किया l अंत में महामहिम ने हम सभी को गमले में लगा हुआ एक 2 पौधा भी भेंट किया l
उसके पश्चात् शकुन्तला बहन ने राजभवन के सभी कर्मचारियों को भी राखी बांधी और ईश्वरीय प्रसाद भेंट किया l सुन्नी में भ्राता सुनील चौहान तहसीलदार सुन्नी को भी राखी बांधी और प्रसाद दे कर मुख मीठा कराया l