विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नशामुक्ति रैली निकाली गई

0
286

केरेडारी,झारखण्ड: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केरेडारी की ओर से 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नशामुक्ति रैली निकाली गई। इस रैली में नशामुक्ति गीतों वा नारों के द्वारा इसके दुष्परिणाम वा कुप्रभावों को बताया गया। इसका मुख्य संदेश तंबाकू को छोड़कर अपने आप ,समाज तथा देश को स्वस्थ तथा सशक्त बनाना है। सेवाकेंद्र की संचालिका बीके सरिता बहन ने बताया कि आज मानव तंबाकू को मिठाई समझ न जाने दिन में कितनी बार सेवन करता है उसे पता ही नही की यह मीठा जहर है। उन्होंने  कहा कि आज से हम एक संकल्प लें की तंबाकू न खायेंगे और न ही किसी को खिलाएंगे। हमारा यह छोटा सा संकल्प हमारे समाज,गांव तथा देश को स्वस्थ और सुखी बनाएगा और फिर से हमारा गांव गोकुल गांव बन जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें