कायमगंज,उत्तर प्रदेश: बीके मिथलेश बहन बीके ज्योति ने रक्षाबंधन के उपलक्ष में माननीय यूपी जिला अधिकारी जी यदुवंश कुमार वर्मा जी, नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर शरद गंगवार जी, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे जी, चीफ सदस्य असबीर सिंह यादव जी को रक्षा बंधन पर्व पर भाईयो के राखी बांधी. राखी के उपहार में लोगो से व्यसन और व बुराइयां छोड़ने का संकल्प कराया .