मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरशिमला( हि.प्र.): महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ला को राजभवन में...

शिमला( हि.प्र.): महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ला को राजभवन में ईश्वरीय राखी बांधी

शिमला( हि.प्र.): महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ला को राजभवन में ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बांधी | बी के रजनी बहन, बी के सुनीता बहन ने राखी बांधते हुए उनको कुछ शुभ सकंल्प भी कराये और साथ साथ विजय तिलक भी लगाया | विभिन विंग के द्वारा निकाले गए अनेक कैम्पियन और सेवाओं के द्वारा युवाओं को कैसे दुर्वसनों से मुक्त किया जा रहा है उसके बारे में भी अवगत कराया जिससे राज्यपाल महोदय बहुत प्रसन्न हुए | राज्यपाल महोदय को शिमला सेवा केंद्र पर आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया | राज्यपाल महोदय ने सभी बी के भाई बहनों को एक एक पौधा देकर सम्मानित किया|  

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments