नई दिल्ली, इंदरपुरी: Dr. P. S. ब्रह्मानंद ,प्रोजेक्ट डायरेक्टर, वाटर टेक्नोलॉजी सेंटर, भारतीय कृषि अनुसंधान संसथान नई दिल्ली को प्रभु स्मृति का तिलक लगाकर बी के बाला दीदी ने बाँधी राखी।
बी के बाला दीदी और अभिनव भाई ने उनसे मुलाक़ात की ओर सात्विक योगीक खेती विषय पर चर्चा की तथा संस्थान के अन्य सेवाओं से अवगत कराया ।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में 2 बार अपना नाम दर्ज करा चुके भ्राता ब्रह्मानंद भाई साहब ने अक्टूबर मास मे मधुबन आने का निमंत्रण स्वीकार किया।


Mr. Satyendra Kumar, Administrative Officer, WTC,IARI को BK बाला दीदी बाला दीदी ने बाँधी राखी ।



