मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरपुणे: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में ब्रह्मा कुमारीज़ ससाणेनगर सेंटर द्वारा सावली फाऊंडेशन...

पुणे: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में ब्रह्मा कुमारीज़ ससाणेनगर सेंटर द्वारा सावली फाऊंडेशन हॉल में रक्षाबंधन का कार्यक्रम

पुणे महाराष्ट्र। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में ससाणेनगर सेंटर द्वारा सावली फाऊंडेशन हॉल में रक्षाबंधन का कार्यक्रम. इस कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिती क्वार्टर गेट सबझोन की मुख्य संचालिका आदरणीय बी. के. पारु दीदी जी उपस्थित थे, साथ में स्मिता दीदी, सरिता दीदी, विद्या दीदी, गौरी दीदी.नगर सेवक मारुति आबा तुपे,जननी शोशल फाऊंडेशन के फाऊंडर सदस्या श्रृतीका ओर पारूल,सत्यशोधक पत्रकार हरीभाऊ दंडाले उकार्यक्रम में शामिल हुए।
बी. के. गौरी दीदी ने रक्षाबंधन का महत्व बताया तथा बी. के स्मिता दीदी ने शुभेच्छा दी तथा आदरणीय बी. के पारु दीदी जी ने शिव बाबा के राखी का संदेश सुनाया. नगर सेवक आबा तुपे जी ने रक्षाबंधन की शुभेच्छा दी ओर सभी भाई बहनों को, मेहमानों को आदरणीय पारु दीदी जी के हाथ से राखी बांधी, टोली , वरदान भी सभी ने लिया. सभी का स्मिता दिदी जी ने आभार प्रदर्शन किया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments