श्रीगंगानगर: अधीक्षक,जेलर,स्टाफ और बंदियां को रक्षा सूत्र बांध बनाया रक्षाबंधन का पर्व

0
216

श्रीगंगानगर,राजस्थान:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के श्रीगंगानगर सेवाकेंद्र की बहनों ने आज केंद्रीय कारागृह में जेल के कैदियों को राखी बांधी । इस मौके पर जेल अधीक्षक अभिषेक शर्मा एवं जेलर गंगाराम और अनेक पुलिसकर्मी और जेल के बंदी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी उषा ने बताया कि,आप जिस संसार में रह रहे मनुष्य की सामाजिक मर्यादा ही समाज की उन्नति और अवनति का कारण बनती है।जिस समाज में मर्यादाओं की सीमा और बंधन नहीं है वहां की सामाजिक व्यवस्था मर्यादित मानवीय संवेदनाएं छिन्न भीन्न हो जाती हैं, मनुष्य की उपाधि तो होती है परंतु स्वरूप नहीं झलकता है। आज रक्षा का संकट भारत ही नहीं,पूरे विश्व में मंडरा रहा है, सभी लोग भयभीत हैं। यह रक्षा चाहे स्वयं का हो, या समाज का दोनों इस परिधि से बाहर नहीं। वर्तमान समय जो इस तरह की स्थितियां उत्पन्न हुई है उसका कारण यह है कि मनुष्य स्वयं की तथा सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ स्वच्छंद बनने की चाह में हिंसक हो चुका है। ऐसे परिवेश में रक्षाबंधन का पर्व बहुत अहमियत रखता है। बीके ममता ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य का महत्व बताया। कार्यक्रम में बीके सूरज, रवि, सुनीता इनका विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बीके ऊषा ने सभी को मेडिटेशन की अनुभूति कराई और सभी के उज्जवल जीवन की मनोकामना की । ब्रह्मकुमारी बहनों ने सभी कैदियों को तिलक लगाया और रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई से उनका मुख मीठा कराया। जेल अधीक्षक अभिषेक शर्मा ने ब्रह्मकुमारी बहनों का विशेष आभार व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें