दिल्ली: माननीय राष्ट्रपति जी से ब्रह्मा कुमारीज़ की कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

0
150

दिल्ली। कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा बीके सरला दीदीजी तथा उपाध्यक्ष बीके राजू भाई जी के नेतृत्व में प्रभाग के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य राष्ट्रीय संयोजिका बी के सुनन्दा बहन, बीके तृप्ती बहन, मधुबन कोआर्डिनेटर्स बीके सुमन्त भाई, बीके शशीकांत भाई के साथ में कोर कमिटी के सदस्य बीके बद्री विशाल भाई, बीके राजेश दवे भाई , बीके डॉ सुनीता पाण्डे, बीके राजेन्द्र भाई, बीके महेन्द्र भाई, बीके बालासो रूगे भाई, बीके प्रियांका बहन तथा बीके पारुल बहन की उपस्थिति रही। इस मीटिंग में बीके सरला दीदीजी ने गांव के सर्वांगीण विकास के उद्देश्‍य से ब्रह्माकुमारीज़ के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा की जा रही सेवाओं का ब्यौरा दिया। माननीय राष्ट्रपति को विभिन्न राज्यों में सरकार के साथ संयुक्त प्रयास से की गई अभियान, यौगिक कृषि के वैज्ञानिक अनुसंधान तथा आगे की कार्यप्रणाली,  यौगिक कृषि के मॉडल, यौगिक गृह वाटिका, ग्राम दत्तक योजना के जैसे विभिन्न सेवाओं को ध्यान से सुना। राष्ट्रपति महोदया ने प्रभाग द्वारा दी गई विभिन्न सेवा प्रस्तावों का अवलोकन किया। इसके बारे में चर्चा करते हुए प्रभाग द्वारा विशेष करके आदिवासी जन समुदाय तथा ग्रामीण क्षेत्र की सेवाओं की सराहना की। उन्होंने सुझाया की प्रभाग द्वारा यौगिक कृषि के शोध कार्य के लिए विशेष प्रयास किया जाये, साथ ही आश्वासन दिया की यह सब सेवा प्रस्ताव को सम्बन्धित मंत्रालय तथा विभागों को भेजा जायेगा। अंत में सभी ने राष्ट्रपति महोदया का दिल से आभार व्यक्त किया एवं परमपिता परमात्मा का धन्यवाद किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें