मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरदिल्ली,सिविल लाइंस: प्रभु प्रेम एवं दिव्यता से भरपूर राखी बांधकर  ज्ञान चर्चा की तथा...

दिल्ली,सिविल लाइंस: प्रभु प्रेम एवं दिव्यता से भरपूर राखी बांधकर  ज्ञान चर्चा की तथा उपहार स्वरूप ईश्वरीय सौगात भेंट में दी गई 

दिल्ली,सिविल लाइंस:

सिविल लाइंस, दिल्ली सेवा केन्द्र प्रभारी राजयोगिनी बीके मीरा दीदी ने  दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीवन मंत्री श्री गोपाल राय जी एवं समाज कल्याण, श्रम व रोजगार मंत्री श्री राज कुमार आनंद जी को प्रभु स्मृति का  तिलक लगाकर प्रभु प्रेम एवं दिव्यता से भरपूर राखी बांधकर  ज्ञान चर्चा की तथा उन्हें उपहार स्वरूप ईश्वरीय सौगात भेंट में दी गई |

उपरोक्त मंत्रियों से चर्चा करते हुए दीदी जी ने बताया राजयोग ध्यान मनुष्य जीवन को एक नयी दिशा दिखाता है अतः राजयोग ध्यान को जीवन के प्रति एक मूल कर्तव्य मानते हुए इसका नित्य जीवन में  प्रयोग करना चाहिए |राखी के  पावन अवसर पर  राजयोगिनी मीरा दीदी के साथ  सिविल लाइंस सेंटर की निमित्त राजयोगिनी बहनों  बीके ममता बहन एवं  बीके सोनिया बहन ने सहयोग दिया |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments