कल्पतरूह-अभियान’ के तहत वृक्षारोपण

0
226

धौलपुर राजस्थान। (गीता ज्ञान पाठशाला कायस्थपाड़ा,( राजस्थान ) ब्रह्माकुमारी-संस्थान की स्थानीय इकाई द्वारा आगरा म्यूजियम की बी0 के0 मधु बहिन एवं माला बहिन की प्रेरणा से हुण्डावाल रोड स्थित गोविन्द कॉलोनी में ‘कल्पतरू-अभियान’ के अन्तर्गत वृक्षारोपण-कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । आश्रम की भूमि पर नन्हे पौधे लगाए गए  ।  वृक्षारोपण अभियान ‘कल्पतरुह’, में केवल वृक्षारोपण ही नहीं अपितु मानव के अंदर सुसंस्कारों एवं मूल्यों को भी समावेश करने का लक्ष्य सम्मिलित किया गया है । इस अभियान में ‘एक व्यक्ति : एक पौधा’ लक्ष्य के अंतर्गत 5 जून को 50 वें विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अभियान का उद्घाटन किया गया था । अभियान में लगाये पौधों से वसुंधरा और पर्यावरण ही हरा भरा नही होगा , अपितु हर जीव को जीने की ऊर्जा प्राप्त होगी ।
यह वृक्षारोपण-कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी ज्योति बहिन के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ, जिसमें बी0 के0 प्रदीप भाई ने कल्पतरूह-अभियान के बारे में विस्तार से बताया । वृक्षारोपण-कार्यक्रम में बी0 के0 भीकमचन्द गोयल , पवित्र भाई , मनोज भाई, महावीर भाई एवं बी0 के0 सोनम बहिन, राधा बहिन, मनोरमा एवं ममता बहिन आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें