छतरपुर: रक्षाबंधन का पावन पर्व सिखाता है हमें सकारात्मक चिंतन करना

0
112

छतरपुर,मध्य प्रदेश। सिविल लाइन- रक्षा बंधन का पावन पर्व एक ऐसा बंधन है जिस बंधन में हर कोई बंधन चाहता है क्योंकि यह बंधन पवित्रता सुख समृद्धि का बंधन है सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री कमलेश साहू  जी को राखी बांधते हुए  कमला बहनजी ने संदेश दिया की रक्षाबंधन सभी पर्वों में सर्वश्रेष्ठ पर्व के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है आज हम इस अवसर पर संकल्प करते हैं कि हम किसी के प्रति भी अशुभ व व्यर्थ चिंतन नहीं करेंगे सदा वसुधैव कुटुंबकम की भावना रखते हुए स्वयं का भी परिवर्तन करेंगे. बहनों ने थाना प्रभारी भ्राता कमलेश साहू जी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को परमात्मा का रक्षा सूत्र  बांध आत्म स्मृति का तिलक लगाकर मुख मीठा कराया साथ ही साथ सृष्टि करता  शिव भगवान के दिव्य ज्ञान पुस्तक का वितरण भी किया. अंत में भ्राता कमलेश साहू जी ने  भाइयों और बहनों का धन्यवाद करते हुए सभी को सकारात्मक चिंतन करने के लिए कहा  और प्रतिदिन मेडिटेशन करने  की  बातों पर अमल करने का आग्रह किया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें