भरतपुर: राजयमंत्री डॉ सुभास गर्ग ने किया जन्माष्टमी की झांकी का उद्घाटन

0
243

भरतपुर ,राजस्थान: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र विश्व शांति भवन के अंतर्गत श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता  डॉक्टर सुभाष गर्ग, राज्य मंत्री राजस्थान सरकार रहे  कार्यक्रम की अध्यक्षता  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने की  विशिष्ट अतिथि के रूप में  श्रीमती सुषमा सैन, उप जेलर महिला बंदी कारागृह सेवर ,ब्रह्मा कुमार अमर सिंह वरिष्ठ एडवोकेट ब्रह्मा कुमार जुगल किशोर सैनी अध्यक्ष सैनी समाज एवं अध्यक्ष हलवाई संघ भरतपुर, ब्र. कु. प्रवीणा बहिन, पावन बहिन, योगिता बहिन, जागृति की उपस्तिथि में कार्यक्रम संपन्न  हुआ 

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रजव्वलन कर झांकी का उद्घाटन किया 

कृष्ण भगवान के एक गुण प्रेम को अपने जीवन में यदि ला पाए तो संसार के भय दुःख से दूर हो जाय यह कार्य ब्रह्माकुमारीज बहिनें  स्वयं कर रही है  यह उदगार डा. सुभाष गर्ग राज्य मंत्री राजस्थान सरकार मुख्य अतिथि के रूप में कहे। 

अध्यक्षीय उद्वोदन देते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ,सह प्रभारी आगरा, उपक्षेत्र,जिला प्रभारी भरतपुर ने कहा की सतयुग में हम श्रीकृष्ण के जन्म के साथ हो,हम तभी ऐसा बन पाएंगे जब हम जीवन में 16कलाये संपन्न होंगे,तपस्या से भरपूर होंगे,तपस्या  हमें कलाओं से संपन्न बनाती है सम्पूर्ण बनाती है, तभी हम सूर्यबंशी बनकर श्रीकृष्ण के बाल रूप जन्म के साथ अवश्य बाल गोपाल बन कर रहे इस संकल्प का व्रत ले यही सच्ची श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई होगी। इस पावन पर्व पर सभी भारतवासियो को बधाई देते हैं कि हर घर में कान्हा जैसा बालक और राधा जैसी बालिका शीघ्र आये हर आँगन गोकुल गांव बने l

 भ्राता अमर सिंह   एडवोकेट ने भी अपनी शुभकामनायें दी l झाँकी में सजे विभिन्न कलाकारों ने  दिव्य नृत्य,प्रस्तुत किये कुमारी रावी, पूनम, प्रभा, सिमरन, लवी, तेज, तृप्ती, डिवांसी, धर्मेन्द्र, संजय, वीकेश,आदि ने अपनी प्रस्तुति  l भ्राता रणवीर, भ्राता, ओमप्रकाश तरुण, सुरेश ने कृष्ण सुदामा मित्रता नृत्य नाटिका प्रस्तुत की डिप्टी जेलर श्रीमती सुषमा सैन ने सभी कलाकारों को सौगात भेंट की  इस अवसर पर शहर के सेकड़ों भाई बहिन झाँकी का अवलोकन करने पहुँचे l इस अवसर पर किरण, प्रेम, ओमबत्ती, राधा, गजेंद्र, योगेंद्र, जयसिंह, लोकेश.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें