बीदर, कर्नाटक: ब्रह्माकुमारीज़ रामपुरे कॉलोनी सेवा केंद्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छोटे छोटे बालकों को राधा कृष्ण के रूप में सुंदर रीति से सजाया गया।
राजयोगिनी बी के सुमंगला दीदी, राजयोगिनी बी के सुनंदा दीदी, कामशेटी सर, प्रिंसिपल नवीन पब्लिक स्कूल, जगदेवी मैडम, प्रिंसिपल दत्तागिरि पब्लिक स्कूल आदि गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर बाल गोपाल को माखन भी खिलाया गया।
कार्यक्रम में अपनी शुभ कामनाये व्यक्त करते हुए राजयोगिनी सुमंगला दीदी ने कहा निकट भविष्य में इस कलयुगी दुनिया का विनाश और सतयुगी दैवी दुनिया का शुभारंभ होने जा रहा है इसका यादगार पर्व जन्माष्टमी हम खुशी खुशी से मानते है। इसलिए श्रीकृष्ण जैसे दैवीगुणों को धारण कर स्वयं को सतयुग मे चलने लायक बनाना है।
कु. राज्यश्री , कु. अवनी, कु. वसुंधरा आदि कन्याओं सुंदर डांस प्रस्तुत किया। बीके पार्वती बहन ने अतिथियों का स्वागत किया। बीके पारु बहन ने कार्यक्रम का सूत्र संचालन किया।