आध्यात्मिकता को जीवन में लाना ही सच्ची समाज सेवा हैंमानवता के संरक्षक – समाजसेवी
बक्सवाहा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम पर समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत मानवता के संरक्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज़ के हेड ऑफिस माउंट आबू से विशेष पधारे राजयोगी कीर्तिराज भाई जी ने अपना वक्तव्य सांझा करते हुए कहा कि मानवता का संरक्षण करने के लिए हमें अपना संरक्षण करना होगा, अभी दुनिया में चारों तरफ इतनी बुराइयां फैली हुई है उनको मिटाने के लिए हमें अपने जीवन में मूल्यों को धारण करना पड़ेगा जैसे प्रेम, दया, करुणा, सद्भावना, सहयोग आदि और साथ ही सभी समाजसेवियों को समाज सेवा के साथ-साथ आध्यात्मिकता को भी जीवन में शामिल करने का संदेश दिया गया । श्रेष्ठ कर्म के साथ-साथ श्रेष्ठ भावनाओं का भी बहुत महत्व है इस पर भी प्रकाश डाला गया ।
इस दौरान ब्रह्माकुमारी बक्सवाहा सेवा केंद्र प्रभारी बीके रमा बहन ने आयोजन में आए हुए सभी समाजसेवी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए ऐसे समय में विश्व को दया और करुणा की और आध्यात्मिक सशक्तिकरण की मानव जीवन में अति आवश्यकता है ऐसे समय में हम सभी मानवता के संरक्षक एक दूसरे के सहयोगी बने । सभी को सुख देना ही सच्ची समाज सेवा है इसलिए निस्वार्थ भाव से हम लोगों की सेवा करें जिससे हमारे जीवन स्वत: ही सुख और शांति से भरपूर रहेगा ।
कार्यक्रम के इस अवसर पर अतिथि के रूप में बक्सवाहा नगर समाजसेवी उपस्थित रहे शिक्षक किशोरी लाल, डॉ कल्पना सिंगर, शिक्षक धनीराम सेन, समाजसेवी रामगोपाल सोनी, व्यापारी महेंद्र कुमार जैन, रघुवर लाल सेन आदि और साथ ही कल्पना बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अनुभव कराया ।
कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी रमा बहन ने उपस्थित सभी समाजसेवी का समाज सेवा में योगदान के लिए सम्मान और धन्यवाद ज्ञापित किया ।