हाथरस: ब्रह्माकुमारीज़ को एक “रात कन्हैया से बात”भजन संध्या कार्यक्रम का संयोजक बनाया

0
410

हाथरस,उत्तर प्रदेश। ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के पंडाल हर वर्ष डीएम की अध्यक्षता में यह मेला लगता है । जिसमें हर दिन विभिन्न कार्यक्रम किये जाते है । जिलाधिकारी हाथरस की ओर से ब्रह्माकुमारीज़ को एक “रात कन्हैया से बात”कार्यक्रम का संयोजक बनाया जाता है।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन  दिल्ली मंत्रालय से आये भुवन भूषण कमल सदस्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, भारत सरकार, मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा उपाध्याय, नवागत बीजेपी जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरीजी , ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, डॉ. विकाश शर्मा , जिला प्रभारी राजयोगिनी बी. के. सीता दीदी , एड. कुँवर उत्तम सिंह, युवा समाजसेवी विशाल चतुर्वेदी, एड. अतुल आँधीवाल जी पूर्व डिस्ट्रिकबार एसोसिएशन अध्यक्ष आदि विभिन्न वीआईपीज मेहमानों नने फीता काटकर ,दीप प्रज्ज्वलन कर, एवं राधा कृष्ण के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू  प्रसिद्ध भजन सम्राट पंडित रामअवतार शर्मा, व गायिका लाड़ली नीलम  दीदी ने  बिखेर कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहिनों ने  सभी आगंतुक मुख्य मेहमानों का तिलक व बैज मुकुट व पटका पहनाकर सभी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सभी मंचासीन अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

इस अवसर पर मुख्य उद्घाटक कर्ता भुवन भूषण कमल जी ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को नर से नारायण व नारी को लक्ष्मी बनाने वाली इतनी महत्वपूर्ण बात का लक्ष्य सामने रखते हुए यह ब्रह्माकुमारी बहनें चल रही है जो  वास्तविकता बधाई के पात्र है। आप संस्था के  द्वारा आज 140 देशों मेंयह समाज सेवा का कार्य  सभी को ईश्वरीय संदेश देने का कार्य कर रहे है । आपने देशको समाज को विश्व को एक नई दिशा प्रेसित की है।   यहाँ आकर मुझे भी  ब्रह्माकुमारी बहिनो द्वारा जो सम्मान व सत्कार दिया उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ।

कार्यक्रम निर्देशिका जिला प्रभारी राजयोगिनी सीता दीदी जी ने इस दाऊजी महराज के मेले की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वास्तव में जैसा कि इस कार्यक्रम का नाम है एक रात कन्हैया से बात,  कन्हैया से बात करने के लिए उस जैसा बनना अर्थात श्रीकृष्ण के गुण और विशेषताओं को जीवन मे धारण करना ही कन्हैया से बात करना है। अब वो दिन भी दूर नही जल्दी ही निकट भविष्य में श्रीकृष्ण की दुनिया आने वाली है।

ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा भक्त आपने बहुत देखे होंगे और बहुत भगवान के सेवक देखे होंगेलेकिन हमारी इन ब्रह्माकुमारी बहनों का पूरा परिवार ही संसार है। इनके यहाँ कोई भेदभाव नही है सभी को उस परमात्मा से जोड़ने का कार्य करती है।

इस अवसर पर सभी मंचासीन अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

मेला पंडाल की स्टेज पर  प्रमुख गायक रामअवतार शर्मा के पहुँचते ही पंडाल का वातावरण ही कृष्णमय हो गया। मोहि एक जरुरी काम, कान्हा कहाँ मिलेंगे, मेरो खोइ गयो बाजूबंद,  बम बोले बम, मेरे घर में पधारों गजानन जी, तेरी टेड़ी मेड़ी चाल तू इतना न करियो श्रृंगार नजर तोहि लग जायेगी, राधिका गोरी से ब्रज की छोरी से आदि सुंदर भजन सुनकर सभी भक्तजन  झूमने व नाचने लगे।

गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो सुंदर भजन पर  कलाकारों ने  कृष्ण व कालिया नाग की सुंदर डांस प्रस्तुत कर  सभी को आकर्षित किया।

गायिका लाड़ली दीदी ने भी एक राधा और एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा, आदि अनेकों कृष्ण भजन सुनाकर सभी को कृष्ण की भक्ति के रंग में रंग दिया। 

कन्हैया के भजनों के बीच  मे  मयूर नृत्य, रास मण्डल, फूलों की होली  आदि सुंदर सुंदर झांकियो एवं प्रस्तुतियों ने  सभी भक्तजनों को मन आंनदित कर दिया।

कार्यक्रम संयोजिका ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने  संस्था का परिचय दिया और कहा दुनियां में अनेक विद्यालय है लेकिन यह अनोखा विद्यालय है जहाँ देवी देवता समान बनने की पढ़ाई ,पढ़ाई जाती है ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन एड. अतुल आँधीवाल जी ने किया।

कन्हैया के भजनों का आनंद लेने के लिए आये प्रमुख समाजसेवी भ्राता अशोक कपूर जी, मेला निरीक्षक अरविंद कुमार राठी, अंकित गौड़, रंगीला जी,शरद अग्रवाल, शम्भूनाथ पुरोहित, शरद अग्रवाल, रवि शर्मा, रामू शुक्ला,मंजू शर्मा, बीके सीमा बहिन,जितेंद्र वर्मा, पूर्व सभासद, अशोक शर्मा, सभी का ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नागरिक अभिनंदन किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें