मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरलन्दन: लंदन समिट में राजयोगी सूर्या को मंडेला लीडरशिप अवॉर्ड

लन्दन: लंदन समिट में राजयोगी सूर्या को मंडेला लीडरशिप अवॉर्ड

लन्दन: ब्रह्माकुमारी संगठन के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूर्या तोमर को लन्दन की ऑक्सफोर्ड यूनिवसिर्टी में एनआरआई वेल्फेयर सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से ग्लोबल पीस समिट में नेलसन मंडेला लीडरशिप अवॉर्ड 2023 दिया गया। राजयोगी सूर्या तोमर ने लन्दन में हुए ग्लोबल पीस समिट में विश्व के विभिन्न देशों से आई जानी-मानी हस्तियों को भारतीय पुरातन संस्कृति के अनुरुप जीवनशैली बनाए जाने पर बल दिया।
ग्लोबल पीस समिट कार्यक्रम में एनआरआई वेल्फेयर सोसायटी ऑफ इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गौहर नबाब, प्रेजीडेंट पदमश्री डॉ विजय
कुमार शाह, अफ्रीका कांगो से आए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉ जस्टिन बिसिम वामुडेके रेजा, एनआरआई कल्याण सोसायटी के सांस्कृतिक राजदूत दीपक सिंह आदि ने भारतीय संस्कृति की सराहना करते हुए ब्रह्माकुमारी संगठन के सहज राजयोग को जीवन में शामिल करने पर बल दिया। लन्दन सेवा केंद्र की वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका बीके जेमिनी बेन, राजयोग प्रशिक्षक बीके रूपेश, प्रशिक्षिका बीके गीता बहन, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, कनाडा, मॉरिशियस, नेपाल, मलेशिया, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, नाईजीरिया, न्यूजीलैंड, ईरान, चीन, डेनमार्क, ट्रिनीडाड, म्यांमार, बहरीन, फिजी, केन्या आदि देशों के सैकड़ों की तादाद में सहभागियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments