चंडीगढ़: उपभोक्ता शिक्षा कार्यशाला में रेडियो मधुबन के आर जे रमेश ने किया मार्गदर्शन

0
181

चंडीगढ़: उपभोक्ताओं के साथ अपना व्यवहार मीठा हो उनकी कोई शिकायत हो तो ध्यान पूर्वक सुनकर उनकी शिकायत को तुरंत दूर करें जिससे दोनों में अच्छा रिश्ता निर्माण होता है यह विचार चंडीगढ़ ,मोहाली के बीएसएनएल के अधिकारी वर्ग के लिए उपभोक्ता शिक्षा  कार्यशाला में रेडियो मधुबन के आर जे रमेश जी ने अपने मार्गदर्शन में बताया। इस समय डिप्टी जनरल मैनेजर मुनीष कपूर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर आईटी राजेश चौहान ,सब डिविजनल ऑफीसर सुधीर कुमार , जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर बंधन प्रीत सिंह और टेलीकॉम विक्रेता और उपभोक्ता उपस्थित थे।

आर जे रमेश ने अपने मार्गदर्शन में कहा की  टेलीकम्युनिकेशन में नए-नए आविष्कार हो रहे हैं फोर जी से अब फाइव जी चल रहा है आगे भी हम उपभोक्ताओं को नई सुविधा देते रहेंगे इस समय ट्राई के बारे में विशेष जानकारी दी । साधन बढ़ते हैं नए-नए अविष्कार होते तो बीच में अचानक समस्याएं भी उत्पन्न होती है तो ऐसे समय पर कुछ क्षणों के लिए राजयोग मेडिटेशन का प्रयोग करें जिससे समस्या का समाधान होगा। वर्तमान समय कई बार कार्य व्यवहार में तनाव पैदा होता है तो इससे मुक्त होने के लिए कुछ सुझाव दिए और अंत में राजयोग मेडिटेशन कैसे करते हैं वह विधि बता दी।  इस कार्यक्रम में बंधन प्रीत सिंह ने उपभोक्ताओं के लिए बी एस एन एल के नए-नए प्लैन की जानकारी दी और बी.के, सुधीर कुमार ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें