वीरगंज:ब्रह्माकुमारीज यातायात एवं पर्यटन प्रभाग नेपाल द्वारा संचालित सडक सुरक्षा जीवन रक्षा २०८० विषयक ३० दिवसीय राष्ट्रिय महाभियान का आयाेजन

0
266

वीरगंज,नेपाल: अमूल्य मानवजीवन रक्षा हेतु सडक दुर्घटना एवं आकस्मिक मृत्यु न्यूनिकरण के लिए राष्ट्रिय स्तर पर जनचेतना प्रवाह करने पुनीत संकल्प के साथ ब्रह्माकुमारीज यातायात एवं पर्यटन प्रभाग नेपाल द्वारा संचालित सडक सुरक्षा जीवन रक्षा २०८० विषयक ३० दिवसीय राष्ट्रिय महाभियान का आयाेजन वीरगंज क्षेत्र अन्तर्गत ब्रह्माकुमारी राजयाेग सेवा केन्द्र कलैया के सभागार में एक सचेतना मूलक प्रवचन समाराेह के साथ किया गया । वीरगंज क्षेत्रकी मुख्य प्रभारी राजयाेगिनी ब्रह्माकुमारी रविना दिदीजी के अध्यक्षता तथा बारा जिला के प्रमुख जिलाधिश श्री नवराज सापकाेटा जी के मुख्य आतिथ्य वह कार्यक्रम सुसम्पन्न हुआ । ब्रह्माकुमारीज संस्था के अन्तर्राष्ट्रिय मूख्य केन्द्र माउन्ट आबु के मिडिया प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ राजयागी ब्रह्माकुमार रामस्वरुप मल ब्रह्माकुमारीज यातायात एवं पर्यटन प्रभाग नेपाल के राष्ट्रिय संयाेजक तथा महाभियान के अभियन्ता एवं परिकल्पनाकार राजयाेगी ब्रह्माकुमार गुणराज लामिछाने जिल्ला प्रहरी कार्यालय बारा के नवनियुक्त प्रहरी उपरिक्षक श्री सुरेश काफ्ले सशस्त्र प्रहरीबल १२ नं गण के प्रहरी उपरिक्षक श्री ताेप बहादुर डंगाेल जिल्ला अनुसन्धान कार्यालयका उपनिर्देशक अभिनय कुमार सिंह ,कलैया सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मिना दिदी, छपकैया प्रभारी ब्रह्माकुमारी बेली दिदी, युवा प्रभाग वीरगंज के संयाेजक , सहसंयाेजक क्रमशः ब्र कु गाेवर्धन चाैधरी तथा गाेकुल गुभाजू , विभिन्न संघ संस्था के प्रतिष्ठित प्रतिनिधिजन, पत्रकारजन, युवा विद्यार्थी तथा संस्था के राजयाेगी साधक साधिका का भी उत्साहजनक सहभागिता था । कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि प्रजिअ सापकाेटा ने कहा की – ब्रह्माकुमारी संस्था वैश्विक स्तर पर समाज में शान्ति भाईचारा एवं मानवीय मूल्य जागृत कर पूर्वीय सनातन संस्कृति के समुत्थान में अग्रणी भूमिका निर्वाह कर रही है उन्हाेने उक्त महाभियान का सराहना करते हुये कहा की सरकार एवं प्रशासनिक निकाय का जाे महत्वपूर्ण दायित्व है उस सडक सुरक्षा हेतु ब्रह्माकुमारी राजयाेग सेवा केन्द्र के यह राष्ट्रिय अभियान से समग्र राष्ट्र , राष्ट्रवासी का बहुत बडा याेगदान मिल रहा है । 

इसी तरह माउन्ट आबु से वरिष्ठ राजयाेगी भ्राता रामस्वरुप मल ने कहा की वर्तमान परिवेश में समग्र संसार में हावी हाेरही हर दुःख कष्ट अशान्ति तनाव और द्वन्द का कारण मानव मन में उत्पन्न नकारात्मक, कमजाेर संकल्प है। अतः परमात्म प्रद्दत राजयाेग ध्यान साधना का नियमित अभ्यास कर मन शुद्ध और शक्तिशाली बनाने से सकारात्मक विचार में वृद्धि हाेकर मानव जीवन चिन्ता भय तथा कष्ट मुक्त शान्त एवं आनन्दमय बन जायेंगे ।         

राष्ट्रिय अभियान का अभियन्ता तथा परिकल्पनाकार ब्रह्माकुमार गुणराज लामिछाने ने ट्राफिक नियम का उलंघन अनुभव की कमी मादक तथा लागुपदार्थ सेवन चिन्ता ग्रस्त मनस्थिति आदि विभिन्न कारण से हरसाल विश्व में करिब १३ लाख मानवात्मा सडक दुर्घटना में अकाल मृत्यू का शिकार होने का तथ्य प्रस्तुत किया । साथ में सहभागी सभी काे ट्राफिक नियम का पालन करने मादक तथा लागुपदार्थ सेवन न करने संयमशील एवं अनुशासित हाेकर सवारी साधन चलाने का सुझाव दिया । उन्हाेने ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में राजयाेग साधनाका निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त प्रभु स्मृति में शुद्ध तथा शक्तिशाली मनस्थिति के साथ शान्त धैर्यतापूर्वक गाडी चलाने का आग्रह किया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें